SP Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर UP में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है। पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर, सुलतानपुर से भीम निषाद, मिश्रिक से मनोज कुमार राजवंशी और जालौन से नारायण दास आहिरवार को मैदान में उतारा है।
43 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
पहली सूची में इन्हें बनाया उम्मीदवार
Advertisement
दूसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट
तीसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट
चौथी सूची में किसे कहां से टिकट
पांचवीं सूची में किसे कहां से टिकट
Advertisement