khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम- वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) का कार्य 08 अप्रैल, 2024 से किया जाएगा प्रारम्भ ।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम- वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) का कार्य 08 अप्रैल, 2024 से प्रारम्भ किया जाएगा।‘‘

शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ईवीएम- वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) को लेकर 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की छः विधान सभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलो में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) का कार्य दिनांक 08 अप्रैल, 2024 से औद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन, नई टिहरी में प्रारम्भ किया जाएगा।

ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग के अन्तर्गत इंजीनियर्स द्वारा मशीन में बैलेट पेपर लगाने, सिम्बल लगाने, मॉकपोल करने, उम्मीदवार सेटिंग तथा मशीन सील करने का कार्य किया जायेगा।
ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) का कार्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जायेगा तथा इसकी वीडियोग्राफी की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 08 अपै्रल से 10 अपै्रल, 2024 तक मतदान कार्मिक घर-घर जाकर दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 760 मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करायेंगे।
सभी एआरओ को निर्देश दिये गये कि दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जिन मतदाताओें के फार्म अस्वीकृत हुए हों, या जो डाक मतपत्र समय से नही भर पाये, गर्भवती महिलाएं तथा जो मतदेय स्थल तक आने में असमर्थ हैं, की सूची बीएलओ और वालंटियर को उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें उचित सहायता मुहैया कराई जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत चुनाव ड्यूटी पर योजित कार्मिकों का दिनांक 04 अप्रैल, 2024 से शहीद स्मारक पार्क, निकट नगरपालिका परिषद् बौराड़ी नई टिहरी एवं जिला पंचायत के निकट विधान सभावार बने मतदान सुविधा केन्द्र में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

बैठक में नोडल ऑफिसर स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम के.के. मिश्रा, एडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली अपूर्वा सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा जयेन्द्र पंवार, शहर कांग्रेंस महासचिव गबर सिंह रावत, भाजपा से रविन्द्र सेमवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-उप जिलाधिकारी द्वारा राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रजाखेत तहसील मदननेगी का आकस्मिक निरीक्षण,कर्मी मिले अनुपस्थित।

khabaruttrakhand

अचानक दून अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, अधिकारियों को दिेये सख्त निर्देश…

cradmin

चर्चित मामला:-नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights