khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवर

ओवर रेटिंग:-यहाँ शराब पर तय कीमत से ज्यादा वसूलने पर सेल्समैन ने दिया ऐसा जवाब।जाने क्या कहा।

चंबा की शराब की दुकान पर ओवररेट से बिक रही है शराब।

चम्बा /नई टिहरी:-
जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर चंबा की शराब की दुकान पर आए दिन ओबर रेट से शराब बेची जा रही है, लेकिन विभाग इन शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार नहीं है।

Advertisement

यह मामला एक बार का नहीं है बल्कि हर दिन चंबा की शराब दुकान पर ओबर रेट से शराब बेची जाती है और ना ही दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है ।
जिससे ग्राहकों को शराब की बोतलों का रेट पता चल सके साथ ही आपको बता दें कि जब जिला मुख्यालय के समीप की दुकान पर ही ओबर रेट से शराब बिक रही है तो जिले के दूरदराज की शराब की दुकानों का क्या हाल होगा|
जबकि शराब की दुकान से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही चंबा का थाना भी स्थित है, उसके बावजूद भी शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन ओवररेट से शराब बेच रहे हैं इन शराब कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का कोई भय नहीं दिख रहा है|

जब शराब बेचने वाले सेल्समैन से पूछा गया कि आप ओवररेट पर शराब क्यों बेच रहे हो तो सेल्समैन का कहना था कि हम दिन भर खड़े रह कर थक जाते हैं और ग्राहकों की सुन-सुनकर कान खराब हो जाते हैं इसलिए हमें श्याम को कान की दवाई डालनी होती है इसलिए ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं।

Advertisement

वही जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिले में 26 दुकानें आवंटित हुई हैं और सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सेल्समैन ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें और साथ ही कहीं पर भी ओवर रेटिंग ना करें यदि मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|

Advertisement

Related posts

Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव के लिए खास तैयारी, चार गुना बढ़े संवेदनशील बूथ, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

cradmin

एम्स ऋषिकेश में विश्व हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में प्रिवेंटिव हेपेटोलॉजी, सीएफएम विभाग के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम किये गए आयोजित ।

khabaruttrakhand

पत्रकार गणेश कांडपाल के बड़े भाई मोहन चन्द्र कांडपाल का निधन । शोक की लहर।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights