khabaruttrakhand
अपराध आकस्मिक समाचार उत्तरकाशी उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल दिन की कहानी देहरादून राष्ट्रीय विशेष कवर

ओवर रेटिंग:-यहाँ शराब पर तय कीमत से ज्यादा वसूलने पर सेल्समैन ने दिया ऐसा जवाब।जाने क्या कहा।

चंबा की शराब की दुकान पर ओवररेट से बिक रही है शराब।

चम्बा /नई टिहरी:-
जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर चंबा की शराब की दुकान पर आए दिन ओबर रेट से शराब बेची जा रही है, लेकिन विभाग इन शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार नहीं है।

यह मामला एक बार का नहीं है बल्कि हर दिन चंबा की शराब दुकान पर ओबर रेट से शराब बेची जाती है और ना ही दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है ।
जिससे ग्राहकों को शराब की बोतलों का रेट पता चल सके साथ ही आपको बता दें कि जब जिला मुख्यालय के समीप की दुकान पर ही ओबर रेट से शराब बिक रही है तो जिले के दूरदराज की शराब की दुकानों का क्या हाल होगा|
जबकि शराब की दुकान से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही चंबा का थाना भी स्थित है, उसके बावजूद भी शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन ओवररेट से शराब बेच रहे हैं इन शराब कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का कोई भय नहीं दिख रहा है|

जब शराब बेचने वाले सेल्समैन से पूछा गया कि आप ओवररेट पर शराब क्यों बेच रहे हो तो सेल्समैन का कहना था कि हम दिन भर खड़े रह कर थक जाते हैं और ग्राहकों की सुन-सुनकर कान खराब हो जाते हैं इसलिए हमें श्याम को कान की दवाई डालनी होती है इसलिए ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं।

वही जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिले में 26 दुकानें आवंटित हुई हैं और सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सेल्समैन ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें और साथ ही कहीं पर भी ओवर रेटिंग ना करें यदि मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|

Related posts

ब्रेकिंग:-हरडा में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन

khabaruttrakhand

भाजपा की घसियारी योजना के जवाब में कांग्रेस की गणेश भेंट बॉक्स, यह होगा खास 

cradmin

ब्रेकिंग:-आपदा सचिव ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment