khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादून

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ब्रह्म महोत्सव, यहां किया जा रहा आयोजित ।

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ब्रह्म महोत्सव कृष्ण कुंज आश्रम में

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री वेणुगोपाल का 26 वां ब्रह्म महोत्सव कृष्ण कुंज माया कुंड ऋषिकेश में वैशाख चतुर्थी सोमवार 6 मई से वैशाख शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया) शुक्रवार 10 में तक आयोजित किया जा रहा है।
बताते चलें कि दिनांक 6 5.2024 दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा सुबह यात्रा माया कुंड ऋषिकेश कृष्ण कुंज आश्रम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होकर त्रिवेणी घाट पर गंगा पूजन के लिए जगत गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज व युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज के सानिध्य में रजत कलश के साथ पहुंचे इस कलश यात्रा में भारतवर्ष से पधारे हजारों श्रद्धालु शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए ।

इसके अतिरिक्त दिनांक 7-5.2024 से 9.5..2024तक प्रतिदिन प्राप्त 9 से 12 व 3 से 6 बजे तक श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संतों के प्रवचन होंगे ।
वही दिनांक 10 मई यानी शुक्रवार को वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षर तृतीया को श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ की पूर्णाहुती महा अभिषेक नंद महोत्सव व शामं 4:00 बजे से स्वामी जी कृष्णचार्य महाराज व युवराज स्वामी गोपालाचार्य के सानिध्य में भगवान विष्णु गोपाल भगवान की नगर भ्रमण शोभा यात्रा ऋषिकेश नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी ।
इस अवसर पर जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज युवराज संत गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज गणेश दास महाराज संजय दीक्षित सुनील तोमर पी के श्रीवास्तव विजय वशिष्ठ रोशन लाल राकेश मोहन मोहनलाल पांडे सुनील शर्मा कृष्णा तिवारी नवीन शर्मा रितिक तिवारी सौरभ अमन शर्मा नवीन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंगः-उत्तरकाशी पुलिस ने दिखाई मानवता, रात्रि में सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- नितिन वर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक सीबीएसई हाईस्कूल में टॉप कर अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम किया रोशन।

khabaruttrakhand

New Year 2024: Uttarakhand जश्न के लिए तैयार, टिहरी झील के किनारे सभी झोपड़ियाँ बुक; ये है रात

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights