khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ऋषिकेश:-भगवान वेणुगोपाल का नंद महोत्सव 108 कालसो से अभिषेक कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।

भगवान वेणुगोपाल का नंद महोत्सव 108 कालसो से अभिषेक कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।

भगवान विणु गोपाल के ब्रह्मोत्सव के पंचम एवं समापन दिवस के अवसर पर कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड में बड़ी धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया ।

इसमें जगतगुरु रामानंदाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य जी द्वारा भगवान विणु गोपाल को 108 कलश से जलाभिषेक किया।

जिसमें दक्षिण भारत से आए ऋषि कुमारो ने वेदमंत्रोंच्चारण के साथ नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया ब्रह्माउत्सव रथ यात्रा के साथ समापन हुआ।

कृष्णचार्य महाराज ने कहा कि भगवान वेणुगोपाल अपने पूरे परिवार के साथ समस्त जनमानस को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं और सभी भक्तों की मनोकामना मनोरथ पूर्ण करते हैं।

रथ यात्रा केवलान न्द चौक से झंडा चौक भारत मंदिर सुभाष चौक घाट रोड रेलवे रोड क्षेत्र रोड आदि जगहों से आकर कृष्ण कुंज आश्रम में संपन्न हुई।

भगवान विष्णु गोपाल जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा से भक्तों ने वेणुगोपाल का स्वागत किया हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान के विग्रह रूप के दर्शन कर मानते मांगी।

इस अवसर नगर निगम की पूर्व महापौर अनीता अनिता मंमगाई जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य महाराज युवराज संत गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज लक्ष्मी नारायण संजय दीक्षित विजय वशिष्ठ सुनील तोमर पीके श्रीवास्तव विजय वशिष्ठ सोहनलाल राकेश मोहन मोहनलाल पांडे सुनील वर्मा नवीन शर्मा अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Lok Sabha elections: BJP के तरकश में एक और तीर…मोदी के CAA और धामी के UCC से वोटरों को साधेगी BJP

cradmin

मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने रविवार को समस्त तैयारी/व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

khabaruttrakhand

बिग ब्रेकिंग:- अभी हुयी थी ये परीक्षा, लेकिन अब इसे किया गया है रद्द, शिक्षा मंत्रालय ने लिया एक महत्वपूर्ण निर्णय ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights