khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

जनपद टिहरी गढ़वाल में पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्वक हुई सम्पन्न।

जनपद टिहरी गढ़वाल में पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्वक हुई संपन्न।

रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 (पी.सी.एस.) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर दो सत्रों में किया गया।

जनपद टिहरी गढ़वाल में पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 05 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली की तथा अपराह्न 02 से 04 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आहूत की गई।

परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रथम पाली में 57.25 प्रतिशत अर्थात् 1048 अभ्यर्थियों में से 600 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।


वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 बजे शुरू हुई, जिसमें 56.49 प्रतिशत अर्थात् 1048 अभ्यर्थियों में से 592 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री को बीमाकृत पार्सल के द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने
नई टिहरी स्थित परीक्षा केंद्र राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, जीजीआईसी बौराड़ी, न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला, बी.वी.एस. पब्लिक स्कूल बीपुरम तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एफ ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा तथा गोपनीयता से संबन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक चल रही थी। उन्होंने परीक्षा को लेकर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक निर्देश दिए।

परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ एक जोनल मजिस्ट्रेट, एक जोनल पुलिस अधिकारी, एक सेक्टर पुलिस अधिकारी तथा प्रथम एवं द्वितीय पाली हेतु 05-05 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। पुलिस/प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों और आस पास के स्थानों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था की गई थी।

निरीक्षण के दौरान एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित सबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-नरेन्द्रनगर कोषागार के लेखाकार को उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का बार-बार उल्लंघन करने के आरोप में हटाया गया सेवा से।

khabaruttrakhand

एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर संचालित स्वच्छता ही सेवा, विशेष अभियान 4.0 और कर्मयोगी सप्ताह पहल के अंतर्गत एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन ।

khabaruttrakhand

जिले में डॉक्टरों की कमी दूर करने का प्रयास कर रही है सरकार। सुरेश भट्ट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights