khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

यहां मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला के माध्यम से अस्थई एवं स्थाई खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, रेस्टोरेन्टस, ढाबों में चलाया गया विशेष निरीक्षण अभियान।

दिनांक 28.07.2024 व 29.07.204 को कांवड मेला-2024 के दृष्टिगत आयुक्त खाद्यय संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपायुक्त लैब राजेन्द्र सिंह कठायत के नेत्त्व में मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया।

निरीक्षण टीम द्वारा जनपद टिहरी गढवाल के कांवड़ मेला क्षेत्र स्थित चैदह बीघा, कैलाश गेट, मुनी की रेती,ढालवाला मेला पार्किंग एवं तपोवन आदि क्षेत्रों में अस्थई एवं स्थाई खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, रेस्टोरेन्टस, ढाबों आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान तपोवन स्थित दो होटलों को कालातीत खाद्यय सामग्री रखने व अत्याधिक गंदगी के कारण नोटिस दिये गये तथा पाई गई कालातीत खादद्य सामग्री साॅस-2 बोतल, हींग-1 छोटा डिब्बा, सब्जियां- 4 किलो, गुलाबजामुमन मिक्स-1/2 किलो, दही-5 किलो, पापड-1 पैकेट आदि, काजू मिक्स- आधा किलो को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

निरिक्षण के दौरान समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने, गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण एवं विक्रय करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों का पालन न किये जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

फूड सेफ्टी आॅन व्हील्स द्वारा कुल 87 खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण (प्रारम्भिक जांच) मौके पर ही किया गया जिसमें कुल 10 नमूने अधोमानक पाये गये लेकिन कोई भी नमूना असुरक्षित श्रेणी का नहीं पाया गया।

जांच किये गये खाद्य पदार्थो में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ, मसाले, दाल, चावल, तेल, आटा, बिस्कुट, खाद्यय तेल, देसी घी, टोमेटो कैचअप, फलेवर सीरप इत्यादि शामिल हैं।

निरीक्षण टीम में उपायुक्त लैब राजेन्द्र सिंह कठायत, अभिहित अधिकारी, टिहरी गढ़वाल आर0एस0 पाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य कुलवंत सिंह आदि शामिल रहे।

Related posts

Uttarakhand के पहाड़ों में cyber crimes में आश्चर्यजनक वृद्धि, NCRB रिपोर्ट से पता चलता है: संख्या 2020 में 243 से बढ़कर 2021 में 718 हो गई

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-इस कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने पर टिहरी जनपद के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेसजनो द्वारा पैदल मार्च और विचार गोष्ठी का आयोजन, जाने क्या कहा इस यात्रा को लेकर।

khabaruttrakhand

इस संस्थान में युवाओं से पैसे लेकर नौकरी लगाने के सामने आ रहे मामले, ऐसे असंवैधानिक कार्यों में संलिप्त लोगों के बहकावे में नहीं आने की अपील जनमानस की गई।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights