khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

टिफिन टॉप चोटी डोरथी सीट की पहचान पुराने इतिहास से जुड़ी है। दीपक रावत।

स्थान। नैनीताल।

टिफिन टॉप चोटी डोरथी सीट की पहचान पुराने इतिहास से जुड़ी है। दीपक रावत।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में विगत दिनों आयी आपदा के चलते टिफिन टॉप चोटी-जिसको डोरोथी सीट नाम से भी जाना जाता है ।

वहाँ पर भूस्खलन हो गया था । जो कि पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी पर्यटक है।

इसी क्रम कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया ।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए टिफिन टॉप मार्ग में पर्यटक,व स्थानीय लोगों की जानकारी के लिए साइन बोर्ड जगह जगह लगाए जाये।

मंडल आयुक्त दीपक रावत ने कहा प्राथमिकता के साथ डोरोथी सीट फिर से बनाने के लिए बेहतर डीपीआर तैयार की जाएगी।

साथ ही इसको और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षित बनाया जाएगा। जिसमें लाइट, पानी, शौचालय, ईको फैंडली टूरिज्म और अन्य सुविधा भी जाएगी।

जिससे टिफिन टॉप – डोरोथी सीट का पुराना इतिहास, जानकारी और पहचान बनी रहे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

साथ ही मार्ग में विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पेड़-पौधे के बारे जानकारी के लिए जगह जगह में बोर्ड लगाने की बात कही।

आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि डोरोथी सीट 22सौ मीटर ऊंचाई पर है,।

साथ ही पर्यटक-पर्यटन के दृष्टि महत्तवपूर्ण है, ट्रेकिंग के लिए सीजन में हजारों की संख्या में लोगों यहां पहुंचते हैं, ।

लेकिन बीते दिनों भारी बारिश के कारण टिफिन टॉप -डोरोथी सीट भूस्खलन की चपेट में आ गया।

जिससे टिफिन टॉप चोटी- डोरोथी सीट अधिकांश हिस्सा टूट गया है।

पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के टिफिन टॉप – डोरोथी सीट में आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि टिफिन टॉप चोटी- डोरोथी सीट में मेजर प्रोटेक्शन वर्क की आवश्यता है।

इसी क्रम में वन विभाग, नगर पालिका, एेलिगेशन, लोनिवि आदि के विभागीय अधिकारियों ने सयुंक्त निरीक्षण -सर्वे किया है।
प्राथमिकता के साथ डोरोथी सीट फिर से बनाने के लिए बेहतर डीपीआर तैयार की जाएगी।
साथ ही इसको और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षित बनाया जाएगा।
जिसमें लाइट, पानी, शौचालय, ईको फैंडली टूरिज्म और अन्य सुविधा भी जाएगी।
जिससे टिफिन टॉप – डोरोथी सीट का पुराना इतिहास, जानकारी और पहचान बनी रहे। जिससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

इस दौरान केएमवीएन एमडी संदीप तिवारी, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई लोक निर्माण विभाग रत्नेश सक्सेना, ईओ नगर पालिका पूजा आर्या, समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

भू-कानून के मुद्दे का समाधान भी हमारी सरकार ही करेगी: मुख्यमंत्री।

khabaruttrakhand

रक्षामंत्री Rajnath Singh ने 35 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, शामिल हैं जोशीमठ-मलारी हाईवे और 28 पुल

cradmin

अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को दिखाए मॉडल।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights