khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

नई टिहरी क्षेत्र में इन इलाकों में रहेगा 06 सितंबर को इस वजह से रहेगी पेयजल की समस्या।

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना के अन्तर्गत ग्राम पिपली टिनशेड के समीप राइजिंग मेन पाइप लाइन बार-बार लीकेज होने के कारण 06 सितम्बर, 2024 को विभाग के द्वारा लीकेज राइजिंग मेन पाइप लाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है।

उन्होंने बताया कि आई.पी.एस. तृतीय (ग्राम कुठ्ठा) से ऊपर पम्पिंग न हो पाने के कारण नई टिहरी मार्केट, मॉडल हाउस, विधि बिहार, बंसत बिहार एवं ब्लॉक सी टाईप-2. ई ब्लॉक एवं डी ब्लॉक, 8-ए बौराड़ी मार्केट, 09-ए, 09-बी, 09-बी एक्सटेंशन, जिला अस्पताल, पीआईसी एवं जीजीआईसी कालोनी, 7ए, 9एफ, 9ई, केमसारी टिनशेड, 5ए, 5बी, 5सी, 8बी, 8सी, ब्लॉक-बी, सी टाईप 3, पुलिस कालोनी, पोस्ट आफिस क्षेत्र, एलआईसी क्षेत्र, जिला कारागार, चवालखेत, बुडोगी, काण्डा, समस्त ऑफिस कार्यालय नई टिहरी, दुगीधार, 7डी, 7सी, 8ए, 8बी, 8सी, 13ए, पिपली टीन शेड, निर्बल आवास, जिला पंचायत कालोनी, एसबीआई कालोनी, पीएनबी कालोनी, 4बी, 4सी निकट कृष्णाचौक, सी-ब्लॉक, जलनिगम कालोनी, जिला जज आवासीय कालोनी ब्लॉक-के, एल, एम, जी, एम, जे एवं एच में 07 सितम्बर, 2024 को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं उन्होंने सम्मानित पेयजल उपभोक्ताओं से पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए विभाग का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-घनसाली में बाइक स्कूटी से तेल चोरी करने की घटना से जुड़ा मामला , एक बाइक हुई आग में जलकर खाक।

khabaruttrakhand

क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कैलाश पंत का रानीखेत में किया गया जोरदार स्वागत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पहुंचे चंबा के इस गांव।।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights