khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्वास्थ्य

अनीमिया मुक्त की ओर अग्रसर जनपद टिहरी गढ़वाल। 55 दिन में हुए 01 लाख 38 हजार 129 हिमोग्लोबिन परीक्षण।

अनीमिया मुक्त की ओर अग्रसर जनपद टिहरी गढ़वाल।’’

  • ’’55 दिन में हुए 01 लाख 38 हजार 129 हिमोग्लोबिन परीक्षण।’’जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में जनपद को अनीमिया मुक्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 10 मई, 2024 से गांव-गांव एवं स्कूलों में जाकर टी-4 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक एंड ट्रैक) विशेष अभियान चलाया।

अभियान के तहत किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, गैर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का डिजिटल हिमोग्लोबिन जांच/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को तीन साल के अन्दर जनपद को अनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में हिमोग्लोबिन जांच हेतु लक्ष्य निर्धारित कर 10 मई से 16 अगस्त, 2024 तक टी-4 विशेष अभियान चलाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में संचालित तथा शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से 180 सीएचओ, 249 एएनएम तथा आरबीएसके की 13 टीमें ने गांव गांव जाकर किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, गैर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के हिमोग्लोबिन की डिजिटल स्क्रीनिंग/परीक्षण कर उपचार किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 38 हजार 129 किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, गैर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के हिमोग्लोबिन परीक्षण किए गए।

इसमें 38 हजार 673 हल्का एनीमिया, 27 हजार 238 मध्यम एनीमिया के तथा 500 गंभीर एनीमिया के पीड़ित पाए गए। उन्होंने बताया कि 500 गंभीर अनीमिया पीड़ितों में से 319 पीड़ित स्वास्थ्य उपचार के बाद मध्यम स्थिति में आ चुके हैं।

Advertisement

डॉक्टर पीड़ितों के लगातार संपर्क में हैं, उन्हें पोषण आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ ही आयरन और फॉलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट दिए जा रहे हैं।

गंभीर एनीमिया के पीड़ितों का हर 15 दिन में तथा अन्य का माह दो माह में नियमित पुनः परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आगे भी निरन्तर चलता रहेगा।

Advertisement

प्रभारी सीएचओ प्रतापनगर कुलभूषण त्यागी ने बताया कि अभियान के तहत 10 मई को गरवान गांव उपकेंद्र के अंतर्गत खुरमोला गांव की दो गर्भवती महिलाओ का जांच में 7.2 तथा 7.6 ग्राम हीमोग्लोबिन पाया गया जो कि काफी कम था।

प्रत्येक सप्ताह अनीमिया पीड़ितों के घर जाकर उपचार एवं काउंसिल किया गया तथा चौथी बार 5 जून को इनकी हीमोग्लोबिन जांच करने पर क्रमश 10.6 तथा 10.2 हीमोग्लोबिन पाया गया।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल किए जाने के निर्णय से कांग्रेसजनों में भारी उत्साह का माहौल ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- यहां लगी थी सोसाइटी में आग, तीन दर्जन लोग थे फंसे हुए। पढ़ें पूरी खबर।

khabaruttrakhand

तम्बाकू व हानिकारक प्रदार्थो को छोड़ने की शुरुआत स्वयं से करनी होगी । शिव चरण द्विवेदी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights