khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनस्वास्थ्य

ऋषिकेश में यहां रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

एम्स ऋषिकेश में रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कठपुतली शो के माध्यम से लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और स्वैच्छिक रक्तदान-महादान का संकल्प लिया।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक विभाग की ओर से मंगलवार को आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, संकायाध्यक्ष- शैक्षणिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, उपनिदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता नेगी, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला एवं मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा ने संयुक्तरूप से विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने रक्ताधान संबंधी दिशा-निर्देश पर आधारित पोस्टर भी जारी किए ।
इस अवसर पर विभाग की ओर से आयोजित कठपुतली शो कार्यक्रम के माध्यम से (श्री रामलाल भट्ट एंड टीम- संचार जन चेतना ट्रस्ट) के माध्यम से लोगों को रक्तदान के महत्व तथा भारत में रक्त की नितांत जरुरत को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभागाध्यक्ष प्रो. गीता नेगी, विभाग की सह-आचार्य डॉ. दलजीत कौर व सह-आचार्य डॉ. आशीष जैन द्वारा उपस्थित लोगों के रक्तदान से संबंधित प्रश्नों के समाधान दिए।

इसके साथ ही कार्यक्रम से प्रभावित कुछ लोगों द्वारा नियमित रूप से रक्तदान करने तथा महादान को लेकर जनसमुदाय को प्रेषित, प्रोत्साहन करने की इच्छा व्यक्त की गई।

इस अवसर पर रक्तकोष विभाग के सदस्यों व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों द्वारा भविष्य में नियमिततौर पर स्वैच्छिक रक्तदान की प्रतिज्ञा ली गई ।

Related posts

khabaruttrakhand

अतिक्रमण Breaking:-उत्तराखंड के इस जनपद में व्यापारिक प्रतिष्ठान तोड़े जाने पर व्यापारियों ने लगाए कई आरोप, किया गया पुतला दहन भी।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: डूबकर भी प्यासा ही रह गया टिहरी…जानिए कैसा रहा है 72 साल का चुनावी इतिहास

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights