khabaruttrakhand
Entertainmentआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

यहां आयोजित मेले में मशहूर बॉलीबुड स्टार हंसराज रघुवंशी के भजनों ने बांधा समा, दर्शक झूमने पर मजबूर।‘‘

‘मशहूर बॉलीबुड स्टार हंसराज रघुवंशी के भजनों ने बांधा समा, दर्शक झूमने पर मजबूर।‘‘

आठ दिवसीय श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के पांचवे दिन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने मां श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक परंपरा का अनूठा संगम बताया।

उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक हैं, मेलों से प्रेम, भाई-चारा बढ़ता है, एक दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। इसके साथ ही आज की भागम-भाग की जीवन शैली में मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मन को सुकून एवं शरीर को स्वस्थ व शांत रखने में सहयोगी साबित होते हैं।

वहीं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व मेला समिति के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल को विकास परक सोच का एक आदर्श जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि मेले से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं ऐसी धरती को नमन करती हूं जहां मां कुंजापुरी का वास है।

विधान सभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष में उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भवन चंद्र खंडूरी की झलक दिखाई देती है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड की पहचान पहाड़ी टोपी पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड स्टार हंसराज रघुवंशी के नाम रही।

शिव भक्त एवं बाबा के नाम से प्रसिद्ध तथा भजन गायन के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी हुनर का डंका बजाने वाले बॉलीवुड स्टार हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन

’मेरा भोला है भंडारी…, शिव समा रहे मुझ में….., लागी लगन शंकर….., शिव कैलाश के वासी…., भोला मस्त मलंग…. सहित अनेक भजन गाकर पंडाल में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण, क्षेत्रीय विधायक/मेला समिति के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल एवं अन्य गणमान्यों द्वारा हॉलीवुड स्टार हंसराज रघुवंशी को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुमन उनियाल (पत्नी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल) सहित राजेंद्र विक्रम पंवार, विनोद गंगोटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता बिष्ट, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह रावत, महेश गुसाईं आदि मौजूद रहे।

वहीं मंगलवार को छठवें दिन ब्लॉक स्तरीय (कक्षा 6 से 12) क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि सांस्कृतिक संध्या में रात्रि 09ः00 बजे गढ़वाली लोकगायक रजनीकान्त सेमवाल एण्ड पार्टी तथा रात्रि 10ः30 बजे मंजू नौटियाल एवं श्वेता माहरा एण्ड पार्टी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Related posts

उत्तराखण्ड राज्य से म्यांमार में निवासरत नागरिकों के सम्बन्ध में।

khabaruttrakhand

दो गंभीर घायलों को एम्स पहुंचाकर बचाया जीवन सीरियस पेशेंट्स के लिए संजीवनी साबित हो रही एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा।

khabaruttrakhand

आरोप:-कांग्रेस ने टिहरी में मुख्य्मंत्री के कार्यक्रम को थोथा चना बाजे घना जैसा की दी उपमा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights