khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ऋषिकेश में यहाँ पहुंची एन.एच.एम की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बृहस्पतिवार को सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पीडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण।

एम्स ऋषिकेश पहुंची एन.एच.एम की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बृहस्पतिवार को सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पीडियाट्रिक विभाग का निरीक्षण किया।

इस दौरान संस्थान की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने उन्हें केन्द्र से संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया।

एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से छोटे बच्चों के इलाज हेतु 42 बेड का ’सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पीडियाट्रिक’ (सीएपी) स्थापित है।

इस सेन्टर में एक महीने से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के उन सभी बच्चों का इलाज किया जाता है, जो गंभीर किस्म की बीमारी से ग्रसित होते हैं।
एम्स पहुंची एन.एच.एम की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने इस केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं से संबन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की।
वहीं उन्होंने केन्द्र के जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती बच्चों से बातचीत भी की और उनके स्वास्थ्य और किए जा रहे इलाज की जानकारी भी हासिल की। इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने उन्हें संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मेडिकल फेसिलिटी और संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बताया कि वर्तमान में केन्द्र में 12 बाल रोगियों का इलाज चल रहा है।
संस्थान का उद्देश्य है कि बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार का इलाज उपलब्ध कराया जाए।

इसके लिए योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है और आवश्यक स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है।

Related posts

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषदों (नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं नगर पंचायतों में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता की गई लागू।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ग्रामीणों ने गुलदार, समेत आवरा जानवरों कुत्तों, बंदरो तथा लँगूरों को पकड़ने के स्थायी समाधान की मांग की।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश आज चहुमुखी विकास कर रहा है। अजय भट्ट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights