khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जाख तिराहे के पास 31 मार्च, 2025 को हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु की गयी समिति गठित।

जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जाख तिराहे के पास 31 मार्च, 2025 को हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु समिति गठित की गई है।

उक्त गठित समिति के अध्यक्ष परगना मजिस्ट्रेट /जांच अधिकारी टिहरी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि 31 मार्च, 2025 को जाख तिराहे के पास चम्बा से घनसाली की तरफ जाते समय वाहन संख्या- UK07EJ-2356 ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में वाहन में सवार 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मजिस्ट्रीयल जांच हेतु गठित समिति में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नई टिहरी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. चम्बा को सदस्य नामित किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जांच रिर्पोट 07 अप्रैल 2025 तक अनिवार्यता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अतएव उपरोक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा वह दुर्घटना के संबंध में कुछ तथ्य प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह परगना मजिस्ट्रेट /जांच अधिकारी कार्यालय टिहरी में 07 अप्रैल 2025 तक उपस्थित होकर अपने लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है अथवा डाक द्वारा कार्यालय में प्रेषित कर सकता है।

Related posts

एनईपी-2030 के लक्ष्यों को साकार करने और नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में आयोजित होगी राष्ट्रीय कार्यशाला।

khabaruttrakhand

पं. दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय के सभागार साबली तल्ली में तथा रा.उ.प्रा. विद्यालय साबली में किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करते हुए उसके  फायदे, उपयोग करने और उपयोग करने बाद डिस्पोज करने के तरीके, माहवारी के दौरान होने वाली शारीरिक परिवर्तन एवं परेशानियां, साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी।

khabaruttrakhand

फर्जी LUCC कंपनी के चेयरमैन दिनेश उर्फ डी.के को वारंट-बी पर बाराबंकी से देहरादून लाई पौड़ी पुलिस। LUCC से संबंधित गढ़वाल परिक्षेत्र के मुकदमों में माननीय न्यायालय ने अभियुक्त का रिमांड किया स्वीकृत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights