khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा बैंक सखी– द्वितीय बैच का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुभारम्भ।

“मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा बैंक सखी– द्वितीय बैच का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुभारम्भ’’

“तीन विकास खण्डों में चयनित बैंक सखियों ने प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग”

आज दिनांक 06 जून 2025, दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जनपद टिहरी गढ़वाल मे आयोजित दो दिवसीय बैंक सखी द्वितीय बैच प्रशिक्षण का शुभारम्भ विकास भवन सभागार टिहरी मे मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस समारोह के शुभारंभ में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम एवं नेशनल रिसोर्स पर्सन के. बी दीक्षित द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के तीन विकासखण्ड जाखणीधार, जौनपुर एवं कीर्तिनगर से कुल 38 बैंक सखियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।

दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता के सम्बन्ध में समस्त विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए बैंकों से जुड़कर उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बैंक सखियों को सभी सदस्यों को वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से शत प्रतिशत जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला मिशन प्रबंध/परियोजना निदेशक द्वारा बैंक सखियो को एनआरएलएम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रप्रकाश डंगवाल, जिला थिमेटिक विषेशज्ञ केशव रावत सहित समस्त बैंक सखियां उपस्थित रहे।

Related posts

मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने टिहरी जलाशय में किया मत्स्य बीज का संचय।

khabaruttrakhand

ग्रीष्मकाल के चलते जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल संकट से आच्छादित क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व ।

khabaruttrakhand

टिहरी के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन का कहर, तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं दबकर मौत। विकासखंड भिलंगना में स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights