khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालविशेष कवर

राजभवन में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा 11 जून को।

स्थान। नैनीताल।
राजभवन में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’
कार्यक्रम का आयोजन होगा 11 जून को।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की विशेष पहल पर, प्रदेश के इन्हीं वीर सैनिकों की अतुलनीय सेवाओं, वीरता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करने हेतु ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन आगामी 11 जून, 2025 को राजभवन नैनीताल में किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा उत्तराखण्ड राज्य एक सैन्य बाहुल्य प्रदेश है। हर घर से सेना में सेवा देना यहाँ के युवाओं का जज्बा रहा है।
उत्तराखण्ड राज्य के स्वतंत्रता से पूर्व के इतिहास में भी क्षेत्र के युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान देकर अपनी वीरता का लोहा मनवाया है। देश पर बलिदान होने वाला हर पाँचवा सैनिक इसी वीरभूमि उत्तराखण्ड से आता है।

उत्तराखण्ड के जाँबाज सैनिक अपनी वीरता, पराक्रम एवं सहभागिता के लिए विश्वभर में प्रख्यात हैं। इसी कारण हर वर्ष तकरीबन 20-30 सैन्य अधिकारी/सैनिकों को वीरता पदकों से नवाजा जाता है।

उत्तराखण्ड केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि वीरभूमि भी है। यहां के अनेक वीर सपूतों ने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
यह कार्यक्रम उन महान योद्धाओं को हमारी श्रद्धांजलि और कृतज्ञता अर्पित करने का प्रयास है।

यह आयोजन निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

यह आयोजन राज्यपाल द्वारा आरंभ की गई उस अभिनव पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत पूर्व में देहरादून में सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। अब इसे कुमाऊँ मण्डल में विस्तार देते हुए नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जो उनकी सेवाओं के प्रति राज्य की कृतज्ञता का प्रतीक होंगे।
इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ट अतिथि, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

जिलाधिकारी ने यहां जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा एवं यमुना नदी को निर्मल बनाए रखने के लिए जिले में सीवेज प्रबंधन के लिए प्रस्तावित योजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य तत्परता संपन्न करने के साथ ही गंगोत्री धाम में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में तय मानकों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-चकाचक होंगी शहर की सड़कें, पक्के होंगे रास्ते -अनिता ममगाई*

khabaruttrakhand

BreakingNewsAadharCard:-उच्च शिक्षण संस्थानों को आधार नंबर के उपयोग को लेकर सख्त चेतावनी जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights