khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों महात्मा गांधी नरेगा एवं विकास संगठनों से कन्वर्जेंस सम्बन्धी विभागों के साथ की गई समीक्षा बैठक।

गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों महात्मा गांधी नरेगा एवं विकास संगठनों से कन्वर्जेंस सम्बन्धी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

इस बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जनपद अन्तर्गत कन्वर्जेंस से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं के प्राक्कलन तैयार कर कार्य शुरू करने से पहले सम्बन्धित विभागों को सूचित कर आपस में सामंजस्य स्थापित कर वार्ता करने की निर्देश दिए, ताकि कन्वर्जेंस वाले कार्यों में कोई कठिनाई न आए।

वहीं उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायतों में होने वाली जी.पी.डी.पी. की बैठकों में भी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रस्तावों का उल्लेख किया जाए, जिससे कि ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की जानकारी सभी को समय पर मिल सके तथा पारदर्शिता भी बनी रहे।

ऐसी योजनाएं जिनसे समान क्रियान्वयन क्षेत्र में किया जाना है वे विभाग आपस में समन्जस्य स्थापित करते हुए ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें, जिससे अधिक से अधिक लभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो तथा विस्तृत क्षेत्रफल भी आच्छादित किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य लाभप्रद योजनाओं हेतु समयान्तर्गत निरीक्षण करवाकर पात्र सभी लाभार्थियों का पंजीकरण करवाते हुए उन्हें योजनाओं का उचित लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में पीडी डी.आर.डी.ए. पी. एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएओ विजय देवराडी, सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा एवं अन्य विकास संगठन से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

एसएसपी ने किये थाना प्रभारी इधर उधर मल्लीताल कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक को भेजा भवाली,हेम पन्त बनगे कोतवाली प्रभारी मल्लीताल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना होने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु जिलाधिकारी पहुंचे कीर्तिनगर, जाने अधिक।

khabaruttrakhand

उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई आयोजित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights