khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरी

सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन,रोजगार मेले में 40 कंपनियों द्वारा की गई सहभागिता, 05 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगी कंपनियां।

“सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन।”

“”टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया सरस मेले में प्रतिभाग।”

“रोजगार मेले में 40 कंपनियों द्वारा की गई सहभागिता, 05 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगी कंपनियां।

आज रविवार को सरस मेला 2025 के अवसर पर पूर्णानंद स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा किया गया।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

सरस मेले के सातवें दिन रोजगार मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस तरह के विकास परक मेलों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलते है तथा समूह की महिलाओं की आर्थिक में भी वृद्धि होती है । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है महिलाओं को सशक्त बनाना है और यह मेला इस दिशा में कारगर साबित हो रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में भी इसी स्थान पर सरस मेला का आयोजन किया गया था जिसके सफलता के फलस्वरुप उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष भी इसी स्थान पर मेले का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि.रोजगार परख मेलों का आयोजन समय-समय पर होने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा उनके कौशल का भी विकास होगा।

जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में सीडीओ टिहरी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना।

जनपद में अब तक कुल 1974 युवक एवं युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया। वर्तमान में 208 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 1974 युवक एवं युवतियाँ रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

इस मौके पर विभिन्न योजना से लाभान्वित 14 युवाओं ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए।

रमन सेवा समिति की छात्राओं एवं संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, जिला सेवा योजना अधिकारी लक्ष्मी यादव, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

 

Related posts

BreakingNewsParliament:-संसद का विशेष सत्र: पीएम मोदी सुबह 11 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे।

khabaruttrakhand

क्लीनिकल ट्रायल का कैंसर के उपचार एवं निदान में योगदान -विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल पर विशेष

khabaruttrakhand

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में विकास, सीमान्त क्षेत्रों में रिमाइग्रेशन को बढ़ावा देने व पलायन को रोकने तथा सैनिकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री सुनिश्चित करवाने के संबंध में की गई बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights