‘न्याय पंचायत खसेती, आमणी, चाचकण्डा एवं मोटणा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित‘‘
‘‘न्याय पंचायत खसेती में डीएफओ टिहरी एवं न्याय पंचायत आमणी में सीडीओ टिहरी की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न‘‘
‘‘शिविरों में विभागीय स्टालों पर 1501 लोगों द्वारा प्रतिभाग‘‘
आज बुधवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत तहसील घनसाली विकास खण्ड भिलंगना के खसेती न्याय पंचायत, तहसील देवप्रयाग के आमणी न्याय पंचायत, तहसील कीर्तिनगर के चाचकण्डा न्याय पंचायत तथा तहसील प्रतापनगर के मोटणा न्याय पंचायत में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये गये।
इस मौके पर बाल विकास विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट तथा पंचायती राज विभाग द्वारा समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु आवेदन प्राप्त किये गये तथा अन्य योजनाओें से लोगों को लाभान्वित किया गया।
तहसील घनसाली विकास खण्ड भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत खसेती के रा.इ.का. मैघाधार में डीएफओ टिहरी डेम संदीपा शर्मा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान घनसाली संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिविर मंे विभिन्न विभागीय स्टालों पर 470 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसमें 79 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।
प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 48 आवेदन प्राप्त किया गया, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 162 लोगों को लाभान्वित किया गया।
तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत आमणी के संस्कृत विद्यालय आमणी में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीडीओ ने लोगों को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को बहुउद्देशीय शिविरों में प्रतिभाग कर लाभ उठाने को कहा।
इस मौके पर उनके द्वारा विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किए।
नोडल अधिकारी/जिला परिवीक्षा अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि शिविर मंे विभिन्न विभागीय स्टालों पर 544 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 81 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें पोर्टल पर अपलोड कर संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 03 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 163 लोगों को लाभान्वित किया गया।
तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत चाचकण्डा के रा.इ.का. गोनीखाल में एडीएम अवधेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष, लघु सिंचाई सलाहकार समिति (राज्यमंत्री) जगत सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी कीर्तिनगर आनन्द सिंह पंवार ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागीय स्टालों पर 157 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसमें 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमंे से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।
प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 01 आवेदन प्राप्त किया गया, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 10 लोगों को लाभान्वित किया गया।
तहसील प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत मोटणा के अन्तर्गत बारातघर ओखला में एसडीएम की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
नोडल अधिकारी/सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई टिहरी त्रयम्बक गैरोला ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागीय स्टालों पर 330 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसमें 56 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 25 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 58 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 141 लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

