khabaruttrakhand
टिहरी गढ़वालराजनीतिक

ब्रेकिंग:दिनेश लाल का धनीलाल शाह को समर्थन, धनीलाल ने घनसाली में अबतक के कार्यकाल पर उठाये गंभीर सवाल।

दिनेश लाल की घर वापसी , नही लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह को दिया अपना समर्थन।

घनसाली में कांग्रेस अपनी बढ़त की ओर अग्रसर है और इसका

प्रमुख कारण है आज दिनेश लाल की घर वापसी।

आज घनसाली में कांग्रेस पार्टी से टिकट के बंटवारे के बाद पार्टी से नाराज चल रहे दिनेश लाल ने आज घनसाली में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धनी लाल शाह को अपना समर्थन सौंपा ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी ने कहा यहाँ चुने गए विद्यायको ने घनसाली के विकास के 10 साल को बर्बाद करने का काम किया है।
यही नही उन्होंने जहाँ एक और दिनेश लाल के पार्टी के प्रति तथा लोगो की सेवा में किये गए कार्यो को सराहा वही उन्होंने 10 सालो में इस क्षेत्र से विद्यायक़ी करने वाले प्रत्याशियों को सवाल पूछते हुआ कहा कि वे आखिर जनता को बताये की उनके द्वारा सदन में जनता के किस किस मुद्दे पर अपनी बात रखी गयी बहस की गई।

धनी लाल शाह ने दिनेश लाल फूलमाला से स्वागत करते हुए उनका अभिवादन किया गया ।

यही नहीं उन्होंने घनसाली क्षेत्र की समस्याओ की प्राथमिकता को गिनाते हुए अपनी बात रखी।

उन्होंने पूर्व विद्यायक भीम लाल आर्य को आड़े हाथों लेते हुए तथा उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पैसो की भूख है जब सरकार गिराने की बात चल रही थी तब प्रतापनगर के पूर्व विद्यायक नेगी ने अपने क्षेत्र के विकास की बात रखी लेकिन यहाँ के विद्यायक को पैसो की भूख थी।

उन्होंने जनता से निवेदन किया कि जनता को इनसे पूछना चाहिए की इन्होंने घनसाली को जिला बनाने की बात रखी, अलग विकासखण्ड की बात रखी तथा अन्य पिछड़ा क्षेत्र की बात कही लेकिन किया कुछ भी नहीं।
आखिर ये कार्य क्यों नहीं हुए जनता अब इसका जवाब देगी।
धनी लाल शाह ने निवर्तमान विद्यायक शक्ति लाल शाह पर भी जनता को बरगलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चुने गए विद्यायको ने केवल और केवल जनता के साथ छल किया है उनके 10 साल का विकास बर्बाद किया है।
ऐसे में जनता उसने त्रस्त है लिहाजा जनता ने इस बार भारतीय जनता पार्टी को बदलने का मन बना लिया है और इस बार कांग्रेस की सरकार आ रही है।
उन्होंने कहा कि घनसाली की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा तथा अपबे सहयोगियों के सहयोग से वह निश्चित तौर पर 2022 का चुनाव जीतेंगे।

Related posts

कुमाऊँ मंडल विकास निगम तत्वावधान में लेक सिटी वेलफेयर क्लब सदस्यों द्वारा किया गया व्यंजन प्रतियोगिता।

khabaruttrakhand

टिहरी न्यूज़:-चमियाला -छतियारा मोटर मार्ग में गुलदार की दहशत,बाइक सवार व्यक्ति पर किया हमला।पिंजरा लगाने की मांग।

khabaruttrakhand

BreakingNews:-पीएम किसान योजना की अगली किश्त जाने कब मिल सकती है, क्या कुछ करना होगा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights