khabaruttrakhand
अपराधपिथोरागढ़

ब्रेकिंग:- 03 पेटी व 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्त में , शराब परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन भी सीज ।

जनपद:- पिथौरागढ़
एस.एस.टी. सेराघाट व कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने दो पृथक- पृथक अभियोगों में कुल- 03 पेटी व 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन किया सीज

विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला के निर्देशन में एस.एस.टी./एफ.एस.टी. व थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में दिनांक- 13.02.2022 को थाना बेरीनाग व कोतवाली धारचूला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/छापेमारी के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-

Advertisement

मुनेश कुमार पाठक (कार्यपालक मजिस्ट्रेट SST सेराघाट) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सेराघाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04TA- 0723 में से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 36 बोतल) बरामद होने पर दो व्यक्तियों क्रमश:

1. नीरज सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह, निवासी- बौगाड़ पांखू पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष तथा 2. त्रिभुवन सिंह पुत्र मनोहर सिंह, निवासी- प्रेमनगर थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना बेरीनाग में धारा- 60 / 72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को सीज किया गया ।

Advertisement

02-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, श्री कुंवर सिंह रावत* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत छिरकला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सर्वजीत पुत्र हीरा लाल, निवासी- जम्कू थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पुलिस टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण-

Advertisement

थाना बेरीनाग

1. श्री मुनेश कुमार पाठक, कार्यपालक मजि0, एस.एस.टी. सेराघाट, 2. का0 संतोष डोबाल।

Advertisement

*कोतवाली धारचूला*
1. प्रभारी निरीक्षक धारचूला, श्री कुंवर सिंह रावत, 2. का0 बलवंत कैड़ा ।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स में निर्मित होगा 150 आईसीयू बेड का अस्पताल -संस्थान का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ हुआ एमओयू

khabaruttrakhand

सऊदी अरब ने नाबालिगों के अपराधों के लिए सजा-ए-मौत खत्म की

cradmin

ब्रेकिंग:-सीमांत विकासखंड भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी की बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights