रिपोर्ट- गोविन्द रावत
आम प्रत्याशी चन्द्रशेखर पाण्डे ने लालकुआं विधानसभा के डोर टू डोर किया प्रचार, जनता का मिला अपार समर्थन।
मतदान तिथि करीब आने के साथ सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ गया है।
लालकुआं विधानसभा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चन्द्रशेखर पाण्डे लालकुआं विधानसभा के गौजाजाली बिजली, तल्ली एकता बिहार, मुरारजी नगर, मंडी, सकाल कॉलोनी, अशोक विहार, धोलाखेड़ा, हरिपुर, पूर्णानंद, पदमपुर देवलिया, जयपुर बीसा, आदि गांव में डोर टू डोर जाकर आम आदमी पार्टी के गारंटी कार्ड व पंपलेट बांटे और घर – घर में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चन्द्रशेखर पाण्डे ने कहा कि लालकुआं विधानसभा की जनता क्षेत्र का विकास चाहती है। क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास दिल्ली की तर्ज पर होगा।
दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में भी उतारा जायेगा।
केजरीवाल सरकार ने उत्तराखंड में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार गारंटी देने, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री और आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड राज्य में सरकार बनने पर राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।