khabaruttrakhand
उत्तरकाशीविशेष कवर

ब्रेकिंगः-गड्ढों में तब्दील है यात्रा रूट मणि-स्यांसू मोटरमार्ग, चैन की नींद सोया है लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई

subhash badoni उत्तरकाशी
*गड्ढों में तब्दील है यात्रा रूट मणि-स्यांसू मोटरमार्ग, चैन की नींद सोयाे है लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई*

एक ओर सरकार जहां चारधाम यात्रा मार्गो की स्थिति को दुरुस्त होने का दावा कर रही है ‌वही कही न कही मणि-स्यांसू मोटरमार्ग सरकार के इस सफेद झूठ का पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है।

मणि-स्यांसू मोटरमार्ग पर इन दिनों लोकल वाहनों के साथ साथ चार धाम यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों के वाहनों का आवागमन भी काफी ज्यादा है लेकिन इस मोटरमार्ग के इतने बुरे हाल है कि यह कहना भी मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे या फिर गड्ढों में सड़क।

आपको बताते चलें कि मणि स्यांसू मोटरमार्ग तीन मुख्य मार्गों को जोड़ने वाला मार्ग है जिस कारण इस मार्ग पर हर समय वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील होने पर भी वाहनों को मजबूरन इस मार्ग से ही गुजरना पड़ रहा है।
सड़क पर बने बड़े- बड़े विशालकाय गड्ढों में बरसात के पानी से जलभराव होने के साथ-साथ वाहनों की टूट-फूट भी हो रही है और इन गड्ढों की बदोलत सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ व पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
या फिर ये दोनों विभाग किसी बड़ी हनहोनी घटना का इंतजार कर रहे हैं
स्थानीयों की मानें तो सड़क मार्ग की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए कई बार दोनों विभागों से ‌आग्रह किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

Related posts

ग्रीष्मकाल के चलते जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल संकट से आच्छादित क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व ।

khabaruttrakhand

ऐतिहासिक यात्रा:-23 अक्टूबर से शुरू वाली यात्रा के मध्यजनर श्रीराम गौधाम सेवा समिति ने की हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पासपोर्ट सत्यापन की दलाली में एलआईयू के सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को विजिलेंस ने धर दबोचा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights