वाहन के खाई में गिरने से दो सगी बहन हुई चोटिल।
रिपोर्ट । ललित जोशी।
Advertisement
सरोवर नगरी नैनीताल में आज बिड़ला स्नोभ्यू मार्ग स्थित रुकुट क्षेत्र के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से दो महिलाएं चोटिल हो गई।
यहाँ बता दें दो सगी बहन जिसमें रेखा बोरा निवासी सात नंबर वाहन चला रही थी ।
अचानक सन्तुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में जा गिरा। दोनों बहिने चोटिल हो गई। जिसको
उपचार के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, व सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र बिष्ट राजकीय बी डी पांडे अस्पताल लेकर आये । जिनका उपचार चल रहा है।
Advertisement