khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशी

ब्रेकिंगः- मैक्स जीप दुर्घटना ग्रस्त , एक की मौके पर ही मौत। तीन लोग घायल

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

हादसे में एक की मौत 3 घायल

उत्तरकाशी की तहसील बडकोट के नगांणगावं के पास मैक्स जीप दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमे सवार पांच लोगो में एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये जबकि चालक सुरक्षित है।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक सवारी मैक्स वाहन स्याल्व गावं से बडकोट की तरफ आ रहा था कि नगांणगावं के पास बैंड में वाहन सडक से बाहर हो गया।

गाडी में बैठे सवारिओ की चीख पुखार सुन 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गयी जिसके बाद मौके पर फायर के जवान और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह वाहन के अंदर से घायलों को निकाला गया और 108 की मदद से बडकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया तीनो की स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया है।
हादसे के बाद यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल समेत स्थानीय प्रशासन घटनास्थल में पहुंचे जहा ग्रामीणों ने वाहन दुर्घटना में मृत्यु होए व्यक्ति को उठाने से मना कर दिया, आपको बता दे कि जिस जगह हादसा हुआ वहा रोड़ क्षतिग्रस्त होने के चलते अनियत्रित होकर आज दुर्घटना हो गयी जिससे ग्रामीणों का PMGSY के खिलाफ गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है।

Related posts

जल संवर्धन, जल स्तर को बनाये रखने, भूजल स्तर में सुधार तथा पर्यटन/मत्स्य पालन गतिविधियों हेतु मनरेगा कन्वरजेंस और सारा के सहयोग से आरगढ़ नदी एवं सोंग नदी में किये जा रहे कार्यों में प्रगति लाते हुए बरसात से पूर्व पूर्ण करें-जिलाधिकारी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-दुःखद बस हादसे के घायलों एवं मृतकों की सूची आयी सामने।

khabaruttrakhand

सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मिशन अमृत सरोवर एवं खनन न्यास संबंधी बैठक की गई आहूत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights