विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने परिजनों के संग की माँ पाषण देवी मंदिर में पूजा अर्चना।
रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध पाषण देवी मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी ने परिजनों के साथ पूजा अर्चना कर देश, प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
श्रीमती खंडूरी पाषण देवी मंदिर दर्शन से पूर्व कैची धाम नीम करौली महाराज के भी परिवार के साथ दर्शन कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूरी का सरोवर नगरी पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
यहां बता दें नैनीताल सरोवर नगरी ठंडी सड़क पर मां पाषण देवी मंदिर बना हुआ है।
इस मंदिर से खंडूरी परिवार का बहुत पुराना नाता जुड़ा हुआ है। जब इनके पिता जी भुवन चन्द्र खंडूरी मुख्यमंत्री प्रदेश के रहे तो उनका माँ पाषण देवी मंदिर से बहुत लगाव रहा वह जब भी सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचते तो जरूर माँ पाषण देवी मंदिर के दर्शन करने जाते।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने परिवार संग पूजा अर्चना करी इस दौरान पाषण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने पूजा अर्चना करवाई।