khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-स्थानीय जनता, प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों, होटल व्यापारी, दुकानदारों एवं महिलाओं ने गंगौरी में किया धरना प्रदर्शन।

जनपद उत्तरकाशी :बड़ेथि से ज्ञानसू, तेखला, गंगौरी, नेताला, हीना से गंगोत्री तक सड़क डबल लेन बने व गंगौरी में स्थायी पक्का पुल बने, इसको लेकर आज स्थानीय जनता, प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों, होटल व्यापारी, दुकानदारों, महिलाओं ने गंगौरी में धरना प्रदर्शन किया।
तेखला से गंगौरी तक आक्रोश रैली निकाली गई।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी

गंगौरी पुल के पास धरना प्रदर्शन कर सरकार से मांग की गई कि सड़क चौड़ीकरण डबल बने, पक्का पुल बने वही BRO के खिलाफ जनता में आक्रोश दिखा।

2008 में rcc पुल टूटने के बाद अभी 14 सालों से एक पक्का पुल नही बन पाया।

पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया वहीँ प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री प्रताप रावत ने सरकार व BRO को चेतावनी देते हुए सीघ्र ही सड़क डबल लेन बने व पक्का पुल बने की पुरजोर मांग रखी और कहा कि 30 सितंबर तक मांगों पर विचार नही होने पर फिर 01 अक्टूबर से आंदोलन किया जाएगा।
वही धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी भटवाड़ी श्री चतर सिंह चौहान को माननीय नितिन गडकरी, सड़क ,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र मटूडा, श्री अशोक सेमवाल, प्रधान सुनील नेगी, प्रधान सरिता राणा, प्रधान सुनील राणा, छेत्र पंचायत सदस्य अमित सेमवाल, हंसराज चौहान, प्रधान मीना मखलोगा, प्रधान नीलम रावत, सभासद देवेंद्र चौहान,कमल रावत, विजयपाल मखलोगा, अजय पुरी, खुशाल नेगी, महावीर राणा, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल सहित सैकड़ों की संख्या में जनता शामिल रही।।

Related posts

Uttarakhand Cabinet ने हजारों कर्मचारियों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए पदोन्नति मानदंड में लंबे समय से मांग की गई छूट दी

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- प्राईवेट गाड़ियों द्वारा टैक्सी का कार्य करने संबंधी आपत्ति हेतु टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने एसओ सल्ट सौंपा ज्ञापन।

khabaruttrakhand

जनता मिलन:-जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुए 26 शिकायतें/अनुरोध पत्र।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights