रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
*चिन्यालीसौड़ शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए युवा जागरूकता रैली का आयोजन*
शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ में स्वच्छता के प्रति जागरूक, कचरा मुक्त पहाड़ ,नगर एवं पर्यटन स्थल के विषय में युवा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ द्वारा रैली में शामिल सभी लोगो को शहर व गांवों की हर घर व हर गली को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्षा बिना बिष्ट ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय इंटर कॉलेज के एन सी सी के कैडेटों ने टैक्सी स्टैंड चिन्यालीसौड़ से पिपलमंडी तक रैली निकाली व शहर को कचरा मुक्त और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के लिए लोगो को घर घर व हर दुकान में जाकर लोगो को जागरूक किया गया।
सफाई अभियान में शामिल लगभग 150 लोगो ने 80 किग्रा कूड़ा करकट को एकत्रित किया गया।
कूड़े को पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा पालिका के टंचिंग ग्राउंड में ले जाया गया जहाँ पर उसे कंपेक्टर किया गया, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया।
सामजिक कार्यकता सुमन बड़ोनी द्वारा मंच का संचालन किया गया, इस अवसर पर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विक्रम सिंह रावत सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी के. एस. पटवाल, अवर अभियंता शालानी भदौरियाल, पालिका कर्मी, ममता नौटियाल, विनोद पाँवर, नवदीप, पारश, महादेव, आशीष, अभिजीत, महेश, महादेव, एवं समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।
सभसाद नरेंद्र सिंह नेगी, मेघ चन्द रामोला, सुरेंद्र कुमार,एवं सामाजिक कार्यकर्ता, गोपाल रावत, गम्भीर सिंह रावत,जोत सिंह बिष्ट पूर्व उप प्रमुख , एवं बिजेंद्र सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख,एवं अन्य गणमान्य नागरिक युवाओं द्वारा जनजागरूकता रैली में भाग लिया गया।