khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडविशेष कवर

ब्रेकिंग:-संवदेना समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय नवांण समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन।

संवदेना समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय नवांण समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन ह़ुआ।

लोकगीत प्रतियोगिता मेें स्वाति नौटियाल व लोक नृत्य प्रतियोगिता में आशीष कोहली विजेता बने रहे।
लोकनृत्य प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार की नगद राशि व लोकगीत प्रतियोगिता के विजेता को 7 हजार की नगद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी भी प्रदान की गई।
कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में नवांण कार्यक्रम के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। फाइनल मुकाबलों के समारोह का उद्घाटन भाजपा के गढ़वाल संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल ने किया। नौटियाल ने कहा कि नवांण जैसी सकारात्मक पहल से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
लोकनृत्य प्रतियोगिता में आशीष कोहली प्रथम, विश्वनाथ डांस ग्रुप ‌द्वितीय व नटराज नृत्य ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।

लोकनृत्य विजेता को 11 हजार, उपविजेता को 8 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6 हजार की नगद पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई।

इस मौके पर अभिषेक रुहेला लोक नृत्य की विजेता टीम के कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम के समापन पर संवेदना समूह के कलाकारों ने “घर जवाई” और “किसकी गलती” नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।
समापन अवसर पर विश्वनाथ मंदिर के मंहत जयेंद्र पुरी,अजय पुरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान,यूकेडी नेता विष्णुपाल रावत,भाजपा मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा,विजय बहादुर, यशपाल वशिष्ठ, प्रताप पोखरियाल, अजय बडोला आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिव रतन रावत ने किया। संवेदना समूह के अध्यक्ष जेपी राणा,अजय नौटियाल, डॉ.अजीत पंवार , डॉ दिवाकर बौद्ध ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायक मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

ब्रेकिंग:- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ,मुख्यमंन्त्री धामी।

khabaruttrakhand

Congress: देर रात तक चली CEC की बैठक, Uttarakhand की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला फिर अटका

cradmin

ब्रेकिंग:-रामनगर से लौटी एम्स की ’हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम’।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights