khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिस्टोरी

टिहरी पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

टिहरी पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

दिनांक 26.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित न्यायालयों क्रमशः

Advertisement

1. मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नई टिहरी टिहरी गढ़वाल में गतिमान फौजदारी वाद संख्या 198/2024, जिला सहकारी बैंक बनाम संदीपनाथ धारा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त,
2. मा0 न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) नई टिहरी टिहरी गढ़वाल में चल रहे वाद में फरार चल रहे निम्नलिखित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अब आवश्यक कार्रवाई के उपरांत मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिनका विवरण निम्नवत् है।
1.वारण्टी- संदीप नाथ पुत्र श्री मोहन लाल निवासी ग्राम कठ्यूड़ पो0 श्रीकोट, जौनपुर नैनबाग जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी नागटिब्बा रेस्टोरेंट निकट इंटरनेशनल स्कूल कैम्पटी रोड़, थाना कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष*
गिरफ्तारी का स्थान व समय- स्थान होटल शिवरुट कैम्पटी बाजार मसूरी रोड़ के पास समय
10.00 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 राकेश डिमरी
2- हे0कानि0 55 ना0पु0 मैराज आलम
3- कानि0 154 ना0पु0 नितिन कुमार

2- वारण्टी धर्मपाल एस0 विश्वकर्मा पुत्र श्री दैरुलाल निवासी ग्राम झंगेरी पो0 श्रीकोट तहसील नैनबाग जौनपुर जिला टिहरी गढवाल उम्र 34 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व समय- सुमनक्यारी पैट्रोल पम्प से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नैनबाग से समय 11.05 बजे पर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार
2- हे0कानि0 104 ना0पु0 हृदय नेगी

Advertisement

3- श्रीमती पुसूली देवी पत्नी श्री दैरुलाल निवासी ग्राम झंगेरी पो0 श्रीकोट तहसील नैनबाग जौनपुर जिला टिहरी गढवाल उम्र 56 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व समय- वारण्टी के ग्राम झंगेरी पो0 श्रीकोट तहसील नैनबाग
से समय 11.30 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- अ0उ0नि0 आनन्द सिंह रावत
2- कानि0 96 स0पु0 आनन्द नौटियाल
3- म0कानि0 ना0पु0 वन्दना।

Advertisement

Related posts

दुःखद सड़क हादसा: यहाँ बस हुई हादसे का शिकार, 3 की मौत 26 अन्य हुए घायल।

khabaruttrakhand

Roorkee में BJP पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या; पुलिस ने दिनदहाड़े हुए हमले की जांच शुरू की

khabaruttrakhand

Uttarakhand: Congress ने PM मोदी से मांगे छह सवालों के जवाब, यशपाल बोलें- अंकिता भंडारी मामले में VIP कौन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights