khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्यहरिद्वार

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के अंतर्गत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के अंतर्गत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें एम्स अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नर्सिंग पर्सनल को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पांच नर्सिंग पर्सनल को नर्सिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो.संजीव मित्तल, चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा, नर्सिंग प्राचार्य प्रो.स्मृति अरोड़ा व इग्नू की नर्सिंग फेकल्टी डॉक्टर नीरजा सूद ने सर्जिकल स्पेशलिटी में नर्सिंग ऑफिसर दन्या, मेडिसिन में तरूणा लामा, आईसीयू में संजीव कुमार, इमरजेंसी में अनीष व ओटी स्पेशलिटी में एसएनओ मनीष कुमार माधुरिया को नर्सिग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।
इसके अलावा नर्सिंग सप्ताह के अंतर्गत अवर नर्सेज अवर फ्यूचर थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा मेहरा प्रथम, तरन्नुम अहमद द्वितीय व अमनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज में शरद प्रकाश व संदीप कुमार पी . पहले, आरती रावत कमल पाठक, रश्मि स्नेहा दूसरे और विक्रम व रक्षा तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सरिता मजूमदार ने प्रथम, अंजनी डोभाल द्वितीय व अंकित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डीएनएस कल्पना बिनिवाल, वंदना, अखिल टी., जिनो जैकब, कमलेश चंद्र बैरवा, जितेंद्र कुमार वर्मा, निखिल बी.,पुष्पारानी आदि मौजूद थे।

एम्स ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के नर्सिंग विभाग के 45 सदस्यों ने महादान किया। एम्स के ट्रामा सेंटर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल व चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम जरूरतमंद लोगों का जीवन बचा सकते हैं।
लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा स्वयं रक्तदान की पहल की।

शिविर में रक्तदान के लिए 55 लोगों ने पंजीकरण कराया।

इस दौरान 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए संस्थान के असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट्स, सीनियर नर्सिंग ऑफिसरों व नर्सिंग ऑफिसर्स ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डीएनएस कल्पना बिनिवाल, वंदना, अखिल टी., जिनो जैकब, कमलेश चंद्र बैरवा, जितेंद्र कुमार वर्मा, निखिल बी. , पुष्पारानी, एएनएस अमित कुमार सैनी, एसएनओ बलराज सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का आयोज।

khabaruttrakhand

टिहरी जनपद के इस क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाही। आपदा प्रभावित परिवारों को किया गया शिफ्ट।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री निर्देशानुसार, प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति के आंकलन को लेकर हुई बैठक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights