जनपद उत्तरकाशी मे सामिल होने पर सोंन्दी गांव मे जस्न का माहोल स्थानीय लोगों ने गांव मे मिठाई बांटकर मनाया जस्न विधायक गंगोत्री सुरेश चोहान ने भी दी शुभकामनाएं।
रिपोर्ट – सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
टिहरी जनपद के आखिरी गांव सोंन्दी को विकास के आभाव मे स्थानीय लोगों के 20 साल के संघर्ष के बाद सोंन्दी गांव आखिर कर उत्तरकाशी जनपद मे सामिल हो गया जिसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।
इस खबर से ग्रामीणों मे खुशी की लहर है ओर एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दे रहे है ।
वहीँ आपको बता दे कि सोंन्दी गांव उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से महज 30किलो मीटर की दूरी पर है परिसीमन के आधार पर यह गांव टिहरी जनपद मे था।
यहां के स्थानीय लोगों को अपने सरकारी कागजातों को बनवाने के लिए 130 किलोमीटर दूर टिहरी जाना पड़ता था जबकी जनपद उत्तरकाशी यहां से बहुत नजदीक है।
स्थानीय लोगों ने इसके लिए बहुत लम्बी लडाई लडी जिसके कारण आज यह गांव उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकास खण्ड मे शामिलहो गया ।
ऐसे में ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है ग्रामीणों को कहना है कि उन्हें असली आज़ादी अब मिली है ओर उत्तरकाशी जनपद मे सामिल होने पर उनके गांव का विकास अब संभव होते दिखाई दे रहा है।
विधायक गंगोत्री सुरेश चोहान ने भी ग्रामीणों को शुभकामनाएं प्रेषित की और सोंन्दी गांव का जायजा लिया ।
आजादी के बाद पहली बार इस गांव के लोगों ने किसी मीडिया प्रतिनिधि को अपने गांव मे देखा है।
इस पूरे गांव में खुसी का माहौल है।