khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीपौड़ी गढ़वालीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-भागवत कथा जीवन के कल्याण का सन्मार्ग बताती है।

भागवत कथा जीवन के कल्याण का सन्मार्ग बताती है।
श्यामपुर ऋषिकेश:-
9 जून 2023 से यहां राधा रानी परिवार राधा भक्ति पथ के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के प्रथम दिन आज सबसे पहले कलश यात्रा निकाली गई वीरभद्र मंदिर के गंगा घाट पर गंगाजल लेकर कलश यात्रा वापस इंदिरा गार्डन कथा स्थल पर पहुंची।

दैनिक पूजन क किया गया कथा के प्रथम दिवस पर सबसे पहले नगर की महिला संकीर्तन मंडली एवं संत समाज का व्यास पीठ की ओर से आध्यात्मिक जागरण के लिए अभिनंदन किया गया आज के संतो में राम स्थली के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज महंत मनोज प्रपन्नाचार्य , तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य एवं लक्ष्मण मंदिर के महंत श्री जगदीश प्रपन्नाचार्य का तिलक उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा व्यासपीठ से सम्मान किया गया ।

आज की कथा का प्रसंग प्रारंभ करते हुएकथा का कथा व्यास आचार्य श्री रामसेवक भट्टजी महाराज ने कहा कि भागवतजीवन के उद्धार का मार्ग प्रशस्त करता है आज जबकि मनुष्य अपनी परेशानियों से ग्रस्त है उसे आपने सुख और आत्म शांति नहीं मिलती कल्याण का मार्ग नहीं सूझता ऐसी परिस्थितियों में श्रीमद्भागवत महायज्ञ ही एक ऐसा रास्ता है जो व्यक्ति को सुख और शांति तथा आध्यात्मिक के मार्ग पर ले चलता है, उन्होंने कहा कि भा शब्द का अर्थ ही भास्कर प्रकाश होता है अपनी कथा का प्रसंग सुनाते हुए व्यास जीने कहा कि ये ज्ञान भक्ति और वैराग्य का वह सोपान है जो अनंत सुख और शांति से भरा हुआ है हर जीव को अपने जीवन के उद्धार के लिए प्रयास करना चाहिए
यहां भागवत यज्ञ में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि स्थानीय महिलासंकीर्तन मंडलियों के द्वारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जोआज रात्रि 8:00 से मां का गुणगान प्रस्तुत करेंगी ,इसे आध्यात्मिक जागरण का एक माध्यम बनाया गया है श्रीमद् भागवत कथा में कार्यक्रम संचालक आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल आचार्य, दीपक घनशाला राधा रानी यजमान परिवार से श्री सत्यवीर कौशिक श्रीमती कौशल्या कौशिक आदि है।

Related posts

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित, जाने टॉप 5 के नाम।

khabaruttrakhand

यहां जिलाधिकारी ने राजस्व एवं खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही रीवर ड्रेजिंग के पट्टों तथा स्टोन क्रशरों के संचालन में नियमों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-वाहन के खाई में गिरने से दो सगी बहन हुई घायल।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights