khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

बसंत पंचमी पर्व पर श्री राम सेवक सभा द्वारा 19 बटुकों का किया गया सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार।

स्थान। नैनीताल।

बसंत पंचमी पर्व पर श्री राम सेवक सभा द्वारा 19 बटुकों का किया गया सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार।

रिपोर्ट। ललित जोशी/हर्षित जोशी।

नैनीताल :- सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। श्री राम सेवक सभा में समय समय पर कई सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं।

आचार्य भगवती प्रसाद जोशी एवं घनश्याम जोशी द्वारा पूजा एवं वैदिक मंत्रों के साथ 19 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया तथा पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा दीक्षा उपदेश एवं ज्ञान दिया गया।

जिन बटुकों को जनेऊ संस्कार करने का मौका मिला उनमें देवांश, पृथ्वी नेगी , जय सिंह ,गौरव , दिव्यांश ,लक्ष्य ,ईशांत , नमन सह ,आदर्श रावत ,हर्षित मिश्र , आदित्य बिष्ट ,ऋषभ बिष्ट , जन्मेजय सिंह ,अंकित , संकल्प तिवारी , हिमांशु ,रचित , शिवांश साह, हर्षित शर्मा शामिल रहे ।

बटुकों ने गणेश पूजन के साथ ,भिक्षा भी मांगी तथा हवन के साथ कर्ण भेदन तथा मुंडन संस्कार भी किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह , महाससचिव जगदीश बवड़ी,प्रो ललित तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट समेत बिमल साह ,विमल चौधरी ,देवेंद्र लाल साह , मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी ,हीरा रावत , गोविंद बिष्ट ,प्रदीप बिष्ट ,कमलेश डोंडियाल, अमर साह सहित बटुकों के माता पिता एवं धर्म अनुरागी लोग उपस्थित रहे ।

यज्ञोपवीत के पश्चात सभा द्वारा सभी को भोजन कराया गया।

Related posts

सनातन चिंतन सभा का आयोजन! मल्लीताल पंत पार्क पर जुटे हिन्दूवादी संगठनों के लोग, छावनी बनी सरोवर नगरी।

khabaruttrakhand

पांडव लीला हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर:आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आस्था के साथ इस नृत्य का किया जाता है आयोजन ।

khabaruttrakhand

टंनल हादसा अपडेट उत्तरकाशी:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के भीतर हुए भू धंसाव स्थल का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights