khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालविशेष कवरहरिद्वार

धर्म:-श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में होगा शिव पुराण।

श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में होगा शिव पुराण।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कई बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया इस बार श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में शिवपुराण का आयोजन भी किया जायेगा।
यहाँ बता दें
राम सेवक सभा द्वारा समय समय पर धार्मिक किये जाते रहे हैं। इस बार कार्यों शिव- पुराण आयोजिन किया जा रहा है।
आयोजन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक भव्य आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की विस्तार जानकारी श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी वआचार्य भगवत जोशी ने संयुक्त रूप से एक भेंट में जिला संवाददाता ललित जोशी को देते हुए कहा दआगामी 18 जुलाई सुबह 9 बजे श्री राम सेवक सभा मे एकत्रीकरण कर हरिनाम कीर्तन करते हुए, केवल 11 कलश नैना देवी मंदिर पुजा कर , सभा मे वापसी कर श्री शिवलिंग की पूजा हरि हरात्मक की पूजा आरम्भ की जाएगी।
श्री शिव – पुराण का आयोजन बड़ा भव्य होगा , जिससे प्रसन्न होकर भगवान महादेव स्वंय कैलाश से उतारकर नैनीताल पधारेंगे।
प्रत्येक दिन पूजा दिन 3 से 5:30 तक होगी । प्रत्येक दिन 4000 श्लोक पढ़े जाएंगे।

22 जुलाई शनिवार को सुंदर काण्ड का आयोजन होगा।

18 जुलाई को 11 बजे श्री गणेश पूजा शुरू होगी।
कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बावड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी,उपाध्यक्ष अशोक साह, उपसचिव राजेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह , आचार्य श्री भगवत जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सभासद मोहन नेगी, प्रोफेसर महेंद्र राणा, मुकुल जोशी, संतोष पाण्डे, विश्वकेतु वैद्य, सभासद तारा राणा, पूर्व सभासद भारती, हेमलता पाण्डेय, सावित्री सनवाल, जया पालीवाल, ममता तिवारी, चंद्रा पंत, सुमन साह, मुन्नी जोशी, हेमा साह, आदिति खुराना,राधिका साह, तारा जोशी, तुलसी कठायत, रूपा कोहली ,तारा बोरा , दीपा रौतेला, सीमा साह, कमला रावत, शीला देवी, रजनी देवी , डॉली वर्मा, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट , विमला आदि मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव जगदीश बवाड़ी जी द्वारा किया गया।
महासचिव द्वारा आगे की जानकारी देते हुए बताया कि , आगामी सितंबर माह की 20 तारिक से 27 तारिख तक माँ नैना देवी महोत्सव का आयोजन व अक्टूबर माह की 15 तारीख से 24 तारीख तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन की मदद के साथ दशहरे के भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के सम्बंध में बैठक अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े (सप्ताह) में कई जाएगी।

Related posts

तीन राज्यों में BJP की प्रचंड जीत, Uttarakhand में चुनावी तैयारियों को मिली नई ऊर्जा; कार्यकर्ताओं में जोश की लहर

khabaruttrakhand

Uttarakhand: 1.77 लाख वोटर ID कार्ड रद्द, डून में सबसे अधिक लोगों को मतदाता सूची से बाहर छोड़ा गया; जानें कारण

cradmin

नवोदय विद्यालय पौखाल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं एलुमिनी मीट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights