साह चौधरी समाज ने किया सम्मानित।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के गोवर्धन हाल मे साह चौधरी समाज द्वारा शैक्षिक एवम खेल उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे एडवोकेट महेश लाल साह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पदम अनूप साह,कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन विनय साह,कुर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह,पूर्व डीएसपी डा किरन लाल साह, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट विमल चौधरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम मे समाज के लोगों को सम्मानित किया गया । साथ ही साथ जिसमे 2022 के 7 बच्चो और 2023 के 8 बच्चो को सम्मानित किया गया साथ ही खेल मे 4 बच्चो को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम साह चौधरी समाज के अध्यक्ष सुरेश लाल साह सचिव सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज साह,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती साह, जगाती,उपसचिव मोहित साह
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र साह और श्रीमती विषना साह द्वारा किया गया कार्यकम मे हितेश साह,हर्ष साह मनोज साह और नैनीताल के साह चौधरी समाज के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।