khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बडी कार्रवाई, 1 किलो 82 ग्राम अफीम के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।
अवैध नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की बडी कार्रवाई, पुरोला में 1 किलो 82 ग्राम अफीम के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी Drugs Free Devbhoomi -2025 मिशन को बखूबी अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।

उत्तरकाशी जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के लिये नशामुक्त उत्तरकाशी का संकल्प लेकर वह नशे के सौदागरों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं, युवा पीढ़ी को नशे के जंजाल में धकेलकर उनके भविष्य से खिलवाड करने वाले नशे के सौदागरों पर उनके कडी कार्रवाईयां की जा रही हैं।

उनके द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखें हैं,।

वही अवैध नशे के सौदागरों की धपक्कड़ हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे में क्षेत्राधिकारी बडकोट,सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये शनिवार की रात्रि में बर्नीगाड, जरडा खड्ड के पास से अरविन्द सिंह (उम्र 40वर्ष) पुत्र जयवीर सिंह, निवासी बड़कोट,जिला उत्तरकाशी तस्कर को 1 किलो 82 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/17 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुछताछ में अभियुक्त अरविन्द द्वारा बताया गया कि अफीम को वह आसपास के गांव से खरीद कर लाया है।

बताया गया है कि जिसको वह मोरी क्षेत्र मे अच्छे दामों पर बेचना चाह रहा था। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

जनपद के विभिन्न डाकघरों में 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किये जायेंगे पेंशनर जागरूकता शिविर।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- ये रहे धामी कैबिनेट के 40 बड़े फैसले।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर की गई समीक्षा बैठक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights