उत्तराखंड राज्य में सेवा काल में मेडल विजेता कर्मचारी होंगे तीन विशेष इंक्रीमेंट के हकदार, जाने इस खास रिपोर्ट में।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज खेल प्रतियोगिताओं में जो भी राज्य सरकार का कर्मचारी मेडल जीतकर लाएगा उसे यह विशेष इंक्रीमेंट राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा ।
यह जानकारी मीडिया के हवाले से आ रही है जिसमे कहा गया है कि अपने पूरे सेवाकाल में जितने भी मेडल विजेता कर्मचारी होंगे, वह तीन विशेष इंक्रीमेंट के हकदार भी माने जाएंगे।
यह जानकारी राज्य के खेल मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से साझा की और बताया जा रहा है कि इसका आदेश भी कर दिया गया है ।
इस आदेश से जहां नियमित कर्मचारी- खिलाड़ी हैं उनका मनोबल तो बढ़ेगा ही वहीं प्रदेश में इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।
अब इस होने जा रहे आदेश के फलस्वरूप यह सुविधा केवल राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों जो कि खिलाड़ी हैं पर ही लागू होगी ।
इस विशेष सुविधा के अंतर्गत विशेष इंक्रीमेंट सभी को एक समान दर पर रिटायरमेंट तक बनी रहेगी।
वहीँ इस प्रोन्नति के समय जो भी वेतन निर्धारण और रिटायरमेंट के लिए लाभ में नहीं गिना जाएगा।
यह भी बताया गया है कि यह लाभ 1 जनवरी 2016 को या उसके पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी उन कर्मियों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा ।
कर्मचारियों यह लाभ जो भी प्रावधान है वह केवल मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली सभी प्रतियोगिताएं होंगी इसके लिए मान्य होंगे ।
वही राज्य सरकार की सेवा में नियुक्त जो भी खिलाड़ी अथवा खिलाड़ियों में चाहे वह एकल, युगल हो या मिश्रित हो अथवा टीम के रूप में जिन्होंने भी पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया होगा वही कर्मचारी खिलाड़ी इस विशेष इंक्रीमेंट के पात्र होगे ।
यह इंक्रीमेंट वेतन लाभ के रूप में मिलेगा और इस तरह से राज्य सरकार खेलों में जो भी कर्मी मेडल जीतकर लाएगी उन को विशेष इंक्रीमेंट देगी यह खबर मीडिया के हवाले से सामने आ रही है।