khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

ब्रेकिंग:- राज्य सरकार लेकर आई है कर्मचारी-खिलाड़ियों के लिए विशेष इन्क्रीमेंट योजना,जाने क्या कुछ मिलेगा।

उत्तराखंड राज्य में सेवा काल में मेडल विजेता कर्मचारी होंगे तीन विशेष इंक्रीमेंट के हकदार, जाने इस खास रिपोर्ट में।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज खेल प्रतियोगिताओं में जो भी राज्य सरकार का कर्मचारी मेडल जीतकर लाएगा उसे यह विशेष इंक्रीमेंट राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा ।

यह जानकारी मीडिया के हवाले से आ रही है जिसमे कहा गया है कि अपने पूरे सेवाकाल में जितने भी मेडल विजेता कर्मचारी होंगे, वह तीन विशेष इंक्रीमेंट के हकदार भी माने जाएंगे।

यह जानकारी राज्य के खेल मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से साझा की और बताया जा रहा है कि इसका आदेश भी कर दिया गया है ।

इस आदेश से जहां नियमित कर्मचारी- खिलाड़ी हैं उनका मनोबल तो बढ़ेगा ही वहीं प्रदेश में इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।
अब इस होने जा रहे आदेश के फलस्वरूप यह सुविधा केवल राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों जो कि खिलाड़ी हैं पर ही लागू होगी ।

इस विशेष सुविधा के अंतर्गत विशेष इंक्रीमेंट सभी को एक समान दर पर रिटायरमेंट तक बनी रहेगी।

वहीँ इस प्रोन्नति के समय जो भी वेतन निर्धारण और रिटायरमेंट के लिए लाभ में नहीं गिना जाएगा।
यह भी बताया गया है कि यह लाभ 1 जनवरी 2016 को या उसके पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी उन कर्मियों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा ।

कर्मचारियों यह लाभ जो भी प्रावधान है वह केवल मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली सभी प्रतियोगिताएं होंगी इसके लिए मान्य होंगे ।

वही राज्य सरकार की सेवा में नियुक्त जो भी खिलाड़ी अथवा खिलाड़ियों में चाहे वह एकल, युगल हो या मिश्रित हो अथवा टीम के रूप में जिन्होंने भी पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया होगा वही कर्मचारी खिलाड़ी इस विशेष इंक्रीमेंट के पात्र होगे ।

यह इंक्रीमेंट वेतन लाभ के रूप में मिलेगा और इस तरह से राज्य सरकार खेलों में जो भी कर्मी मेडल जीतकर लाएगी उन को विशेष इंक्रीमेंट देगी यह खबर मीडिया के हवाले से सामने आ रही है।

Related posts

उत्तराखंड- आज दो बार भूकंप के झटको से डोली धरती, जानें तीव्रता…

cradmin

इस नगर निगम में दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री Dhami ने घोषणा की है कि भू कानून और मूल निवास प्रमाण पत्र के मुद्दे पर समितियां बनाई जाएंगी और सरकार संवाद के माध्यम से सभी मुद्दों का हल करेगी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights