khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

ब्रेकिंग:-आयकर विभाग द्वारा पहले भरें आईटीआर बाद में चुकाऐं कर, सुविधा की शुरुआत! जाने क्या मिली करदाताओ को सुविधा।

आयकर विभाग द्वारा” फाइल आइटीआर नाउ पे टैक्स लेटर” सुविधा की शुरुआत।
जाने क्या मिली करदाताओ को सुविधा।

नई दिल्ली:- मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकरी के अनुसार बताया जा राह है कि आयकर विभाग द्वारा करदाताओ के लिए एक नई व्यवस्था या सुविधा की शरुवात की गई है।

बताया जा रहा है कि अब इसकी मदद से करदाता भविष्य में बकाया आयकर का भुगतान कर सकता है और अभी आईटीआर दाखिल कर सकता है।
इसके लिए अब बाकायदा आयकर विभाग की वेबसाइट पर यह विकल्प अब उपलब्ध भी कर दिया गया है ऐसी जानकरी मिल रही है।

जहां वर्तमान व्यवस्था में लंबित आयकर का भुगतान आईटीआर दाखिल करने पर करना पड़ता था और बिना टैक्स दिए कोई भी आईटीआर दाखिल नहीं किया जा सकता है।

वहीं अब इस नई सुविधा में आयकर विभाग द्वारा आईटीआर दाखिल करने के बाद कुछ शर्तों के साथ करदाता बकाया कर का भुगतान बाद में करने का विकल्प चुन सकता है।

हालांकि इस सुविधा का उपयोग अग्रिम कर या टीडीएस जैसे कर भुगतान के लिए नहीं किया जाएगा यानी उनके लिए यह व्यवस्था नहीं है।

कर भुगतान के लिए करदाता को 30 दिन का समय मिलेगा, वही आयकर विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईटीआर दाखिल करने के बाद टैक्स देने वाले को बाकायदा नोटिस भेजा जाएगा ।

इस नोटिस में कर की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए करदाता को 30 दिन का समय मिलेगा।

वहीं यह भी कहा गया है कि इसमें कोई दंडात्मक ब्याज नहीं लगेगा।

वही यदि करदाता बकाया कर का भुगतान 30 दिनों के बाद करेगा तो दंडात्मक ब्याज लागू होगा।
इस तरह से यह एक सहूलियत सभी करदाताओं के लिए आयकर विभाग लेकर आया है जिसमें करदाता पहले आईटीआर भरने के बाद में बकाया कर का भुगतान कर सकता है, लेकिन उसे उसके लिए 30 दिन का समय ही मिलेगा।

Related posts

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह पहुंचे उत्तराखंड में यहां, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में किया जा रहा है प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत दिनांक 04 जून, 2024 को सुबह इतने बजे से मतगणना होगी शुरू।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-वार्ड सदस्यों के मानदेय की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री वन्दना आर्य ने केबिनेट मंत्री रेखा आर्य को सौंपा ज्ञापन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights