पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय को कमरा बनाकर कर , पर्यटको से वसूले जा रहे थे 3 हज़ार प्रतिदिन का किराया, अब मामले में आर एम परिवहन व सचिव प्राधिकरण का जवाब तलब।
आर एम परिवहन व सचिव प्राधिकरण का मंडल आयुक्त दीपक रावत ने किया जवाब तलब।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत ने अचानक तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया की बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित एक शौचालय बनाया गया था।
उक्त शौचालय को संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया गया था लेकिन कमाल की बात जो देखने को मिली कि उनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटको के लिए प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया।
जिसे श्री रावत ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था।
जहॉ पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी।
जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।