khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

ब्रेकिंग:-तीसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी ग़दर 2, सिनेमाघरो में मचाया धमाल,यहाँ जाने कौन है कमाई में टॉप 5।

तीसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी ग़दर 2, सिनेमाघरो में मचाया धमाल।

बाहुबली 2 फ़िल्म कमाई के मामले में रुकने का नाम ही नही ले रही है।

Advertisement

अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया हुआ है।
लगातार 16 दिन फिल्म बाद भी फ़िल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और यह सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म भी बन गई है ।

आपको यह भी जानकारी देते चले की रिलीज के शो के दिन ही सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम बना दिया था।

Advertisement

शाहरुख खान की पठान और प्रभास की बाहुबली 2 के बाद गदर अब सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

ग़दर 2 ने केजीएफ चैप्टर 2 ,दंगल ,संजू और पीके जैसी कई फिल्मों को मात दे दी है ।
इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं टॉप 5 कि वह सूची और उनके नाम रही कुल कलेक्शन यानी कि कमाई।

Advertisement

तो सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदुस्तान की टॉप 5 फिल्में इस प्रकार से हैं ।

इस क्रम में बताते चलें कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अभी तक पठान के नाम पर है ,
जबकि दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है।

Advertisement

वहीं अब जो तीसरे नंबर पर जो फिल्म है उसका नाम है ग़दर 2 ।

इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में भी हर तरफ गदर मचा रखा है।
अब आपको बताते चलते है इन फिल्मों की एक-एक करके रिलीज डेट और कमाई।

Advertisement

सबसे पहले बात करते है पठान फिल्म की, इस फ़िल्म की रिलीज डेट थी 25 जनवरी 2003 और बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन था 543.005 करोड रुपए।

दूसरी फिल्म इस मामले में रही बाहुबली 2 द कंक्लूजन और उस फिल्म की रिलीज डेट थी वह 28 अप्रैल 2017 थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई थी 510.99 करोड रुपए।

Advertisement

अगली जो फिल्म जिसकी हम बात कर रहे हैं इसकी रिलीज डेट आप जब सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे कि वह इसी महीने की 11 अगस्त 2023 की है, और उस गदर मचाने वाली फिल्म का नाम है ग़दर 2 ।
अगर बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन की बात करे तो इसका अभी तक का जो कुल कलेक्शन है वह 439.95 करोड रुपए है ।
यही नही यह फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में टिकी है और लगातार कमाई के नए परचम लहरा रही है।

चौथी जो फिल्म है उसका नाम है केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को यह फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 434.7 0 करोड रुपए रही।

Advertisement

अगली फिल्म है का नाम है दंगल , वही इस फ़िल्म की रिलीज तारीख है 29 जून 2018 और बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन था 387.38 करोड रुपए।

आपको बताते चलें की गदर 2 फिल्म ने पूरी तरह से गदर मचाया हुआ है, सिनेमाघर में यह फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।

Advertisement

ग़दर 2 ने पहले ही दिन 40 करोड़ की ओपनिंग कर धमाल मचा दिया था और फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में भी 134.28 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन यानी कमाई की थी।

वही इसके पहले हफ्ते की कमाई 284.63 करोड रुपए और दूसरे हफ्ते में ही फ़िल्म ने 419.010 करोड़ का कलेक्शन किया।

Advertisement

इस फिल्म यानी ग़दर 2 ने अभी तक कुल कमाई 439.5 करोड़ रुपये की कमाई की है और लगातार बढ़ ही रह है आंकड़ा।
सबसे मजे की बात यह है की फिल्म अब भी दर्शको के दिलों में अपना घर बनाए हुए हैं और सिनेमाघरो में भी टिकी हुई है ।

इस तरह से आप समझ सकते हैं की गदर 2 की फिल्म ने सिनेमाघर में गदर मचार रखा है ।

Advertisement

Related posts

मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड: पांच महीने बाद भी एक लाख का इनामी लाला पकड़ से दूर, दिनदहाड़े लूटा था 19 किलो सोना

cradmin

एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र गैरोला की पुस्तक राष्ट्रीय एकीकरण एवं वैज्ञानिक आत्मनिर्भरता का किया गया विमोचन।

khabaruttrakhand

यहाँ 4 पेटी अंग्रेजी शराब के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights