तीसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी ग़दर 2, सिनेमाघरो में मचाया धमाल।
बाहुबली 2 फ़िल्म कमाई के मामले में रुकने का नाम ही नही ले रही है।
अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया हुआ है।
लगातार 16 दिन फिल्म बाद भी फ़िल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और यह सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म भी बन गई है ।
आपको यह भी जानकारी देते चले की रिलीज के शो के दिन ही सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम बना दिया था।
शाहरुख खान की पठान और प्रभास की बाहुबली 2 के बाद गदर अब सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
ग़दर 2 ने केजीएफ चैप्टर 2 ,दंगल ,संजू और पीके जैसी कई फिल्मों को मात दे दी है ।
इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं टॉप 5 कि वह सूची और उनके नाम रही कुल कलेक्शन यानी कि कमाई।
तो सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदुस्तान की टॉप 5 फिल्में इस प्रकार से हैं ।
इस क्रम में बताते चलें कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अभी तक पठान के नाम पर है ,
जबकि दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है।
वहीं अब जो तीसरे नंबर पर जो फिल्म है उसका नाम है ग़दर 2 ।
इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में भी हर तरफ गदर मचा रखा है।
अब आपको बताते चलते है इन फिल्मों की एक-एक करके रिलीज डेट और कमाई।
सबसे पहले बात करते है पठान फिल्म की, इस फ़िल्म की रिलीज डेट थी 25 जनवरी 2003 और बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन था 543.005 करोड रुपए।
दूसरी फिल्म इस मामले में रही बाहुबली 2 द कंक्लूजन और उस फिल्म की रिलीज डेट थी वह 28 अप्रैल 2017 थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई थी 510.99 करोड रुपए।
अगली जो फिल्म जिसकी हम बात कर रहे हैं इसकी रिलीज डेट आप जब सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे कि वह इसी महीने की 11 अगस्त 2023 की है, और उस गदर मचाने वाली फिल्म का नाम है ग़दर 2 ।
अगर बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन की बात करे तो इसका अभी तक का जो कुल कलेक्शन है वह 439.95 करोड रुपए है ।
यही नही यह फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में टिकी है और लगातार कमाई के नए परचम लहरा रही है।
चौथी जो फिल्म है उसका नाम है केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को यह फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 434.7 0 करोड रुपए रही।
अगली फिल्म है का नाम है दंगल , वही इस फ़िल्म की रिलीज तारीख है 29 जून 2018 और बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन था 387.38 करोड रुपए।
आपको बताते चलें की गदर 2 फिल्म ने पूरी तरह से गदर मचाया हुआ है, सिनेमाघर में यह फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।
ग़दर 2 ने पहले ही दिन 40 करोड़ की ओपनिंग कर धमाल मचा दिया था और फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में भी 134.28 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन यानी कमाई की थी।
वही इसके पहले हफ्ते की कमाई 284.63 करोड रुपए और दूसरे हफ्ते में ही फ़िल्म ने 419.010 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस फिल्म यानी ग़दर 2 ने अभी तक कुल कमाई 439.5 करोड़ रुपये की कमाई की है और लगातार बढ़ ही रह है आंकड़ा।
सबसे मजे की बात यह है की फिल्म अब भी दर्शको के दिलों में अपना घर बनाए हुए हैं और सिनेमाघरो में भी टिकी हुई है ।
इस तरह से आप समझ सकते हैं की गदर 2 की फिल्म ने सिनेमाघर में गदर मचार रखा है ।