उद्यान घोटाले से जुड़े मामले की जांच रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश।
नैनीताल:- उधान घोटाले से जुड़े मामले में जांच कर रही एसआईटी की ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सोमवार के दिन हाई कोर्ट को सौंप दी है ऐसी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिल रही है।
वही इस मामले में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने अब इस पूरे मामले में सुनवाई के लिए 6 सितंबर की तिथि निर्धारित की है ऐसा बताया जा रहा है।
वही यह भी बताया जा रहा है की एसआईटी द्वारा अपनी ओर से सील बंद लिफाफे में यह जांच रिपोर्ट पेश की गई है , जो अब उसी दिन खोली जाएगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में दीपक करगेति ने जनहित याचिका दाखिल की थी।
जिंसके अनुसार उद्यान विभाग में करोड़ों रुपए की घोटाले का आरोप लगाया गया था ।
बताया जा रहा है कि आरोप यह है कि फल और अन्य प्रकार के पौध रोपण में करोड़ों रुपए की गड़बड़िया की गई है।
वही इस मामले में इस पर याचिकाकर्ता द्वारा मामले की पूरी जांच सीबीएसई से करवाने की मांग की थी, लेकिन सरकार द्वारा कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच एसआईटी से करवाई जा रही है।
वहीं इस मामले में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी से 15 दिन के भीतर मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
जिसपर एसआईटी ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश कर दी है।
वहीँ बताया जा रहा है कि अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी।