khabaruttrakhand
अल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूननैनीतालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ।

कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जहां आजकल रामलीला की धूम मची हुई है वहीं सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव नयना देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा के साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है।मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा देर शाम को विधि विधान से की गई।

महिलाओं की कलश यात्रा और स्कूली बच्चों की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

सांस्कृतिक झांकी में कुमाऊनी व बंगाली संस्कृति का मिलन देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा किया गया जिसमें सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान असम की क्रिस्टी टीम ने बिहू नृत्य प्रस्तुत किया, हिमाचल की टीम ने दो प्रस्तुतियां दी हैं ।

सेंट जॉन विद्यालय नैनीताल ने नंदा राज्य यात्रा का भव्य प्रदर्शन किया इसके अतिरिक्त मल्लिका लोक कला हल्द्वानी द्वारा छबीली नृत्य प्रस्तुत किया।
नयना देवी मंदिर से शुरू कलश यात्रा रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल बाजार होते हुए फिर से मंदिर पहुंचकर समापन हुआ।

नयना देवी मंदिर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजा है।
कलश यात्रा में सुमन साह ,डौली भट्टाचार्य, सीमा दास,मंजू बोरा ,मंजू रौतेला,निभा वर्मा,भावन, कुसुम लता सनवाल,भावना रावत, रजनी चौधरी, चन्द्र पंत,भगवती शर्मा, चित्रा सिंह , रूपाली गोस्वामी आयोजन में ,प्रेम कुमार शर्मा ,विकास वर्मा,सचिन दास ,संजू ,अध्यक्ष चंदन कुमार दास ,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार ,भास्कर, दीप्ति बोरा, शिवराज नेगी ,आशीष वर्मा मौजूद रहे।

Related posts

Uttarkashi Tunnel Break: Silkyara सुरंग cavity को उपचार मिलेगा, विशेष कंपनी को जिम्मा मिलेगा; दुर्घटना पर चुप्पी

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सूर्यकुण्ड जहां भगवान शिव के जटाओं में विराजमान होकर पृथ्वी में आई थी मां गंगा।

khabaruttrakhand

Uttarakhand News: सरकारी लोन से कोई चला रहा पॉली फार्म तो कोई बना रहा जूट बैग, जानिए कहानी

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights