khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार जारी,अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

* नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार जारी*।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

* अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के क्रम में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ हेतु सक्रियता बढाते हुये संदिग्धों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में कल 20.10.2023 को *क्षेत्राधिकारी मोरी श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये *पुरोला रोड हिसार बैण्ड के पास से विकास कुमार नाम के एक युवक को 520 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत* किया गया।

अभियुक्त को वर्ष 2018 में NDPS Act में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था, अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है वहीँ अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* विकास कुमार पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी वार्ड नं0- 18 बुढाना फाटक सुभाषनगर थाना कोतवाली शामली जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 38 वर्ष।

*बरामद माल-* 520 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 60,000 रु0)

*पुलिस टीम-*
1- श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2-हे0कानि0 श्याम बाबू
3- कानि0 गणेश राणा
4- कानि0 अनिल तोमर
5- कानि0 अरविन्द सिंह

Related posts

एक और नशा तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में, 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-सल्ट विधायक महेश जीना ने इंटर कॉलेज स्याल्दे में 119 लाख के प्रयोगशाला का भूमिपूजन किया ।

khabaruttrakhand

क्रिसमस एवं 31st को देखते हुए यहां सीओ ने ली बैठक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights