khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 02 को दबोचा।

*प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 02 को दबोचा।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी। उत्तरकाशी

308 नग बरामद, अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु किया वन विभाग के सुपुर्द*

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं *अवैध नशीले पदार्थ एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु कोतवाली एवं थाना प्रभारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है,
अपराधों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा जोनल एवं रूटीन चैकिंग हेतु अधिकारीगण नियुक्त किये गए है।

एस0पी0  के आदेशों के अनुपालन में *सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में चैक पोस्ट, बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में दिनाांक 22.10.2023 को प्रातः करीब 07.00 बजे *चौकी प्रभारी डुण्डा श्री तस्लीम आरिफ* के नेतृत्व में *डुण्डा पुलिस* द्वारा *डुण्डा बैरियर पर संदिग्ध एवं नशा तस्करों की रेगुलर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक *इनोवा कार नम्बर UK08R-9507 को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 308 नग प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी, वाहन मे 02 व्यक्ति सवार थे, जो कि प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।

पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह इसे कामर गांव के उपर जंगलों से काटकर लाये थे, जिसे वह बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे।

*दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

*एस0पी0 उत्तरकाशी * द्वारा बताया गया कि कांजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है, कांजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है।

यह एक प्रतिबंधित वन सम्पदा है इसकी तस्करी कर लोग उच्च कीमतों में बेचते हैं।

*साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि आपराधिक प्रवृत्ति, प्रतिबंधित वन सम्पदा एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

त्यौहारी सीजन एवं भीड-भाड़ के माहौल को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल को चैकिंग हेतु लगाया गया है, जो कि की दिन एवं रात्रि में लगातार गश्त एवं चैकिग करेंगे।*

   *नाम/पता तस्कर-*
1- साजिद पुत्र रासु राव निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-38 वर्ष।
2- पृथ्वी रावल पुत्र कोयलू रावल निवासी अचल कनाली जिला हुमला नेपाल, हाल निवास नाला पटरी घण्टाघर के पास सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष।

*बरामद माल-* 308 नग कांजल की लकड़ी ( कीमत करीब 10 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 तस्लीफ आरिफ-चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- कानि0 राकेश सिंह

Related posts

बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव के लिए खास तैयारी, चार गुना बढ़े संवेदनशील बूथ, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

cradmin

Uttarakhand News: प्रदेश में खुलेगा पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सरकार तलाश रही जमीन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights