उपजिलाधिकारी घनसाली कार्यलय द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 9 नवंबर 2023 को प्रातः 7:30 तहसील घनसाली मे राज्य स्थापना दिवस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है ।
बताते चलें कि इसमें ओपन कैटेगरी में इच्छुक प्रतिभागी प्राथमिक ,जूनियर, माध्यमिक तथा सीनियर वर्ग में महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं।
प्राथमिक वर्ग की दौड़ 3 किलोमीटर तथा जूनियर, माध्यमिक एवं सीनियर वर्ग की दौड़ 5 किलोमीटर होगी।
प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
अतः इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि राज्य स्थापना दिवस दौड़ 2023 तहसील घनसाली में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

