khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवर

सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग‘) की परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली अपने कार्यालय में।

आगामी रविवर दिनांक 19 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग‘) की परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने जोनल एवं सेक्टर  मजिस्ट्रेटों की एक बैठक अपने कार्यालय में ली।

बैठक में एडीएम ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन हेतु अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से सम्बद्ध स्टाफ मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के बैग/थैला को परीक्षा कक्ष में न ले जाये।

इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घडी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल सामाग्री परीक्षा केन्द्र पर ना लाने दिया जाय।

परीक्षा केन्द्र के बाहर इस सम्बन्ध में बड़े अक्षरों में नोटिस लगाकर यह स्पष्ट कर दिया जाय कि निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थियों के विरुद्ध लोक सेवा आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में बैठने पर प्रतिबन्धित किए जाने या अन्य विधिक कार्यवाही की जा सकती है।

एडीएम ने निर्देश दिये कि परीक्षा कार्य में कार्यरत/तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाय।

परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
उन्होनें निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों को पहचान-पत्र परीक्षण के उपरान्त ही, परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाय तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा में प्रवेश न दिया जाय।

एडीएम ने बताया कि जनपद में 05 केन्द्रों पर सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग‘) की परीक्षा 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी। जिसमें 1200 अभ्यर्थियों परीक्षा हेतु प्रतिीााग करेगें।

जिस हेतु 01 जोनल मजिस्टेªट, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेटों ,03 रिजर्व सेक्टर  मजिस्ट्रेटों   एवं पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नियुक्त किये गये हैं।

 

Related posts

Uttarakhand Cabinet: 4 December को होगी Dhami Cabinet की बैठक, इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हो सकते हैं निर्णय

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-नगर पंचायत कार्यालय कीर्तिनगर द्वारा पुनः संशोधित विज्ञप्ति सूचना की गयी है जारी, आप भी कर सकते है आवेदन।

khabaruttrakhand

विजिलेंस ने इस क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए किया रंगे हाथों गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights