khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

मंगलवार को श्रीमति प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित) ने विकासखण्ड चंबा क्षेत्रांतर्गत कोटीगाड़ में उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता ग्रोथ सेन्टर का किया भ्रमण।

मंगलवार को श्रीमति प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित) ने विकासखण्ड चंबा क्षेत्रांतर्गत कोटीगाड़ में उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता ग्रोथ सेन्टर का भ्रमण किया।

इस दौरान श्रीमति प्रज्ञा दीक्षित ने ग्रोथ सेन्टर में समूह की महिलाओं द्वारा संचालित सैनिटरी नैपकीन यूनिट, मसाला यूनिट तथा आचार यूनिट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई तथा कार्यों को बढ़ाने हेतु शुभकामनाएँ दी गई।

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने सैनिटरी नैपकीन यूनिट निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ वार्ता कर सैनिटरी नैपकीन पैड बनाने की विधि, सामग्री, प्रति पैड बनाने में लगने वाला समय, निर्माण लागत आदि की जानकारी ली।
वहीं उन्होंने सैनिटरी नैपकीन की उपयोगिता, उपयोग करने का तरीका और उपयोग करने के बाद निस्तारण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने माहवारी के दौरान कपडे का इस्तेमाल न कर सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूक किया।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के कचरे में इस्तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकीन को सम्मलित नहीं करना चाहिए, बल्कि उसके लिए अलग से कचरे में डालना चाहिए।
उन्होंने महिलाओं को साफ-सफाई के विषय पर जागरूक किया गया।

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने मसाला यूनिट एवं आटा चक्की यूनिट के निरीक्षण के दौरान हल्दी पिसाई तथा गेहूँ पिसाई के विषय पर समूह की महिलाओं के साथ चर्चा की। उन्होंने हल्दी पिसाई हेतु सामग्री क्रय एवं विक्रय, आमदनी तथा अर्जित धनराशि का उपयोग किस प्रकार से सहकारिता द्वारा किया जाता है, की जानकारी ली गई। उन्होंने आचार यूनिट के निरीक्षण के दौरान आम एवं तिमले के आचार के विषय में महिलाओं से जानकारी ली गई।

महिलाओं द्वारा बताया गया कि उक्त सभी उत्त्पाद गांव से ही एकत्र किया जाता है।

इस मौके पर जिला परियोजना प्रबन्धक सरिता जोशी एवं रीप एवं टीम, उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता से गुटटा देवी, कोषाध्यक्ष, ग्रोथ सेन्टर के संचालक शसीता देवी, रेखा देवी, बिजला देवी, संगीता देवी, ब्लॉक स्टॉफ ममता सजवान उपस्थित रहे।

Related posts

जनपद टिहरी में आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों में 17 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर लिया लाभ।” “नौ दिनों में लगभग 04 लाख 34 हजार 235 की बिक्री।

khabaruttrakhand

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में पहुंचे गृहमंत्री Amit Shah, Uttarakhand के विकास को लेकर कह दी ये बात

khabaruttrakhand

Uttarakhand Cabinet Meeting: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट सत्र से लेकर हो सकते कई अहम फैसले

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights