khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण एवं स्थानीय निकायों में इस सर्वेक्षण के सम्बन्ध में नगर पालिका सभागार नई टिहरी, बौराडी में माननीय अध्यक्ष एकल सदस्यीय समर्पित आयोग न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बी.एस. वर्मा की अध्यक्षता में जनसुवाई/बैठक आयोजित।

जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण एवं स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में नगर पालिका सभागार नई टिहरी, बौराडी में माननीय अध्यक्ष एकल सदस्यीय समर्पित आयोग न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बी.एस. वर्मा की अध्यक्षता में जनसुवाई/बैठक आयोजित की गई।

जन सुनवाई के दौरान जनपद के सभी नगर निकायों एवं विभिन्न विकास खण्डों के जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर निर्वाचन में ओबीस के आरक्षण के सम्बन्ध अपने-अपने क्षेत्रों से समबन्धित आरक्षण की जानकारी ली।

जन सुनवाई के दौरान श्री वर्म ने बताया आरक्षण के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय ने कुछ जजमेंट दिए हैं जिसका पालन करना सरकारों की प्राथमिकता है जिस हेतु जगह-जगह पर जनसुनवाई/बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि व आम नागरिक को अपने क्षेत्र के आरक्षण की जानकारी लेने का पूरा हक है और अगर ओ इससे सहमत नहीं है तो आपत्ति बता सकतें हैं।

जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के आरक्षण की जानकारी ली जिस पर विस्तृत जानकारी डीपीआरओ द्वारा दी गयी।

श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन हेतु ओबीसी को कैसे रिजर्वेशन दिया जाना है उसका परसेंटेज क्या होगा उसको कैसे निर्धारित किया जाना है इसकी डायरेक्शन प्रत्येक स्टेट को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिये हैं उसी डायरेक्शन में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य एक ट्रिपल टेस्ट करेगा और उसे ट्रिपल टेस्ट के अन्तर्गत आरक्षण निर्धरित किया जायेगा कि निर्वाचन में ओबीसी की क्या भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने कहा कि जो भी निर्देश उच्च स्तर से प्राप्त होते हैं उस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होने कहा कि यदि हम अपना कार्य समय पर शुरू कर लेते है और असमें कुछ अड़चने आती है आयोग का सहयोग भी प्राप्त कर कार्य सम्पूर्ण किया जा सकता है।

जन सुनवाई में मौजुद सहायक निदेशक पंचायती राज विभाग विनोद कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नगर निकायों एवं पंचायत निर्वाचन हेतु ओबीसी आरक्षण हेतु तीन प्रकार से सर्वे का कार्य निर्धरित कर कार्यवाही की।

वहीं उन्होेंने बताया कि 2013 व 2018 में जो निर्वाचन हुये हैं हमने उसका डाटा भी चेक किया कि कितने प्रतिशत ओबीसी लोगों ने निर्वाचन लड़े तथा कितने प्रतिशत जीत दर्ज की इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी सीमा कृषाली, चम्बा सुमना रमोला, जिला पंचयात सदस्य विमला खड़का, जयवीर रावत, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीपीआरओ एमएम खान, ईओ नगर पालिका नई टिहरी एच.एस. रौतेला सहित विभिन्न क्षेत्रों जनप्रतिनिधि व कार्मिक उपस्थित थे।

जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल।

Related posts

दुःखद खबर:-कार खाई में गिरी चालक की मौत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश आई बैंक में बीते सोमवार को दिवंगत हरभजन सिंह व दिवंगत सिद्धार्थ का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान।

khabaruttrakhand

गेंवला गांव में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया बासुकी नाग का मेला।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights