khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जिला सभागार नई टिहरी में विधान सभा क्षेत्र टिहरी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, जिसमें विधायक टिहरी एवं जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित।

बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में विधान सभा क्षेत्र टिहरी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, वन विभाग के वर्तमान में चल रहे एवं लम्बित पड़े कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

क्षेत्रीय विधायक ने सुझाव दिया कि विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक हर चार माह में आयोजित की जाय, ताकि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त होती रहे।

Advertisement

सड़क से संबंधित प्रकरणों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपस में बैठक करने को कहा गया। क्षेत्रीय विधायक ने कोशियार ताल पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम को पानी के टैंको, पाइपलाइन आदि निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

वहीं जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, डॉक्टर तैनाती, मेडिकल कॉलेज आदि के बारे में जानकारी लेेते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने को कहा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं के निर्माण कार्य होने है, आगामी चुनाव की आचार संहिता से पूर्व उनकी वित्तीय स्वीकृति के बाद टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव एवं कार्यों में जहां धनराशि की कमी आड़े आ रही है, उसे जिला योजना वर्ष 2024-25 के प्लान में प्रस्तावित करें। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

Advertisement

वहीं कहा कि एनएच को छोड़कर सड़क से संबंधित विभाग छोटे-छोटे कार्यो के प्रस्ताव आपदा मद में प्रस्तावित करें। जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल अवश्य रिसीव करें तथा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधि को भी अवगत करायें।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान नागणी-पीपलडाली मोटर मार्ग, वीसी गब्बर सिंह मोटर मार्ग, बीपुरम-खेमड़ा मार्ग, शहीद दिनेश बहुगुणा गांव सड़क, अंजनीसैंण-बैंसोली, चम्बा बाईपास रोड, चम्बा कोटी रोड़़, लामकोट-केमड़ रोड़, टिपरी-गंेवली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, डामरीकरण, संयुक्त निरीक्षण, नाम परिवर्तन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

Advertisement

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ग्राम मंज्यूड़, पाली, देवरी तल्ली-मल्ली आदि में जंगली जानवरों से कृषि भूमि को हो रहे नुकसान से बचाव हेतु घेरबाड़ करने हेतु कृषि एवं उद्यान विभाग को सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इसके साथ ही एम-ब्लॉक में खेल ट्रेनिंग मैदान, जे-ब्लॉक में संस्कृति संबंधी संग्राहलय, चम्बा में ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने, चम्बा मसूरी बाईपास पर साफ-सफाई, चम्बा पुस्तकालय, प्रा.वि. नेल में बाउण्ड्रीवाल पर चर्चा की गई।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-हाईकोर्ट ने कहा 10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटा लें अन्यथा आदेश सुनाया जाएगा।

khabaruttrakhand

PM Modi ने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-डॉ अनिल कपूर डब्बू को मंडी अध्यक्ष बनाये जाने पर तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएं, किया कार्यभार ग्रहण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights